125+ True Love Shayari in Hindi

True Love Shayari in Hindi. सच्चे प्यार के ऊपर आपने ना जाने कितनी बातें सुनी होगी| इस टॉपिक के ऊपर ना जाने कितनी बातें, कहानियां, गाने और फ़िल्में बन चुकी है| प्यार टॉपिक ही ऐसा है की इसपर हर वक़्त बात होती है, और अगर प्यार सच्चा हो तो ये कभी किसी को दीवाना बना देता है तो कभी किसी को पागल भी बना देता है| आज का हमारा ये पोस्ट भी सच्चे प्यार के ऊपर है जिसमे हम आपके लिए सच्चे प्यार के ऊपर शायरियां लेकर आये है| इनमे से कुछ शायरियां ऐसी हो सकती है जो हुबहू आपकी भावनाओं को ब्यक्त करती हो इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े|

True Love Shayari in Hindi

True Love Shayari in Hindi

तुम मेरा वो पल हो
जिस पल का इंतजार मुझे हर पल रहता है

ये कौन-सा खुमार है, कि तू आदतों में शुमार है
यूं तो खुद के नहीं हम, पर तू मुझमे बेशुमार है

मेरी हर सांस में तू है, मेरी हर खुशी तू है
तेरे बिन जिंदगी कुछ भी नहीं, क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी तू है

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ, तो माफ़ करना मुझे
क्योंकि इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की

शोर न कर धड़कन जरा, थम जा कुछ पल के लिए
बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उनका ख्वाब आया है

कर दे नजरे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूं
दीवाना हूं तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पार कर दूं

मेरी मोहब्बत ही देखनी है तो गले लगाकर देखो
अगर धड़कन ना बढ़ जाए तो मोहब्बत ठुकरा देना

कभी नदी कभी सेहरा दिखाई देता है, तुम्हारी आँखों में क्या-क्या दिखाई देता है
मैं क्या बताऊँ अभी कौन पास से गुजरा, हर एक चेहरा तुझ सा दिखाई देता है

इस कदर मांगा हैं तुम्हें दुआओं में कि
एक भी दुआ कबूल हुई तो तुम मेरे हो जाओगे देखना

मुझे लाखों की जरूरत नहीं है
तुम करोड़ों में एक हो

True Love Shayari in Hindi

बहुत प्यारा है वो शख्स क्या कहूं यारों
उसे देख लेता हूँ तो रूह खुश हो जाती है

मुझे उनकी आँखों ने आँखों में कहा
इतने दूर क्यों हो ज़रा क़रीब आओ तुम

मेरी बातों में तुम, मेरी यादों में तुम
हिसाब करके तो देखो, क्यूंकि बेहिसाब हो तुम

प्यार के लिए दिल, दिल के लिए आप
आप के लिए हम, और हमारे लिए आप

जिसे सोचकर ही दिल खुश हो जाए
वो प्यारा सा एहसास हो तुम

तुम इश्क़ की छोडो अपनी बात करो
मुझे इश्क़ से ज़्यादा तुमने तड़पाया है

तुम ही सोचो जरा क्यूँ न रोकें तुम्हें
जान जाती है जब उठके जाते हो तुम

उसे पत्थर भी पसंद है, उसे बादल से भी प्यार है
वो बहती नदी सी चंचल है, सब पंछी उसके यार है

इश्क “महसूस” करना भी इबादत से कम नहीं
जरा बताइये “छू कर” खुदा को किसने देखा है?

सब कहते हैं जिंदगी में सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए
लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार करने का दिल चाहता है

Romantic True Love Shayari in Hindi

Romantic True Love Shayari in Hindi

दिल की दहलीज़ पर तेरा इंतजार है
एक सच्चा प्यार है, यही हमारा पैगाम है

सच्चे थे दो दिल, सच्चा उनका प्यार था
खुश थे वो रोम-रोम, खुशी उनका संसार था

कभी दिमाग, कभी दिल, कभी नजर में रहो
ये सब तुम्हारे ही घर हैं, किसी भी घर में रहो

मेरी ये भी एक तमन्ना है
अगर तुमसे प्यार करूँ, तो सब कुछ भुला दू

अपना ख्याल रखा करो
बेशक साँस तुम्हारी है पर, जान तो हमारी है

बचपन का प्यार बहुत ख़ास होता है
लकी होते है वो लोग, ये जिनके पास होता है

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है

जा रही है धीरे धीरे जिंदगी
आप चले आओ मेरे मरने से पहले

बचाओ लाख दिल को, लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं, ये शरारत हो ही जाती है

Sacha Pyar Shayari in Hindi

Sacha Pyar Shayari in Hindi

तुम नहीं जानते कि मेरे लिए क्या हो तुम?
जिससे मेरी साँसे चलती है, वो हवा हो तुम

उनसे कैसी खींचा-तानी जो भी है उनका है
दिखाना नहीं है दुनिया को, रिश्ता हमारा मन का है

तुमको पाना ख्वाहिश नहीं मेरी
तुम्हें ज़िन्दगी भर खुश देखना सफर हैं मेरा

दुनिया आपको ढूंढते-ढूंढते पागल हो जाएगी
इस कदर मैंने आपको अपनी बाहों में छिपाया है

कुछ तो खास हैं उनमें
यूँ ही इतनी प्यारी नहीं लगती हैं वो हमें

तुम हकीकत हो या फरेब मेरी आँखों का
न दिल से निकलते हो न जिंदगी में आते हो

तुम मेरा वो सुकून हो, जो मैं किसी को ना दूं

हां थोड़ा बदतमीज हूं, पर सच मान तेरा ही हूं

जाने कब मिलोगे? इस आस में हूँ
तेरे संग एक हसीं शाम की तलाश में हूँ

सूरत तो फिर भी सूरत हैं
मुझे तो तेरे नाम के लोग भी अच्छे लगते हैं

Sacha Pyar Shayari in Hindi

कितने भी पल गुज़ार लू तेरी बाहो में
मगर हर सांस कहती है दिल अभी भरा नहीं

पहले ज़रूरत थे अब ज़िंदगी हो गए हो
पहले गैर थे अब अपने हो गए हो

मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है

मुश्किल हो जाता है काबू में लाना
तुम्हे देखके अपनी स्माइल को, और तुम्हे याद करते हुए अपने आंसुओं को

जीवन में बहुत सी ख्वाहिशें थी
पर जब से तुम्हें देखा है, एक ही ख्वाहिश है- “तुम”

मैं लोगों का दिल जीतने वाला शख़्स था
मगर तेरी नथनी पर दिल हार बैठा

चाहत के चिरागों में, ये अजीब बात है
मध्यम तो हो जाते हैं, मगर बुझते नहीं

होश नहीं रहता दुनियां का मुझे
जब तुम मेरे आस पास रहते हो

मेरी इबादत का कोई वक्त, मुकर्रर नही होता
तुम ख्यालों में आते हो, हम सजदे में बैठ जाते हैं.

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का

Real Love Shayari in Hindi

Real Love Shayari in Hindi

गुलाब हैरान है ये कैसा मंज़र है
एक शख़्स में खुशबु मुझसे बेहतर है

तुम्हारी तारीफ करना मेरी कोई मजबूरी नहीं
यकीन मानो तुम काबिले तारीफ हो

बहुत करीब है वो, बिना मिले भी इश्क है वो

मेरे सच्चे प्यार की पहचान है तू
मेरे दिल में बसने वाली एकलौती जान है तू

मेरा “दिल” उतना मेरा नहीं, जितना ये तुम्हारा है

बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में
न वो खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके

मोहब्बत का शौक किसे था?
तुम पास आते गए और, मोहब्बत होती गयी

तुम्हारी ख़ूबियाँ देखने दो ज़माने को
तुम्हारी खामियों से भी मोहब्बत करूँगा मैं

बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे ये माना हमने
पर कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे

मोहब्बत में दूरियों का भी अपना मज़ा हैं
एक झलक देखने को उनकी दिल हज़ार कोशिशें करता हैं

Real Love Shayari in Hindi

हम चाह कर भी तुम से ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है

रख लूं नजर में चेहरा तेरा, दिन रात इसी पे मरता रहूं
जब तक ये सांसे चलती रहें, मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं

मोहब्बत कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती
जिनसे होती है वही स्पेशल बन जाते हैं

एक वक़्त है तनहा गुज़ारा सनम, अब वक़्त भी है हमारा सनम
तुम दरिया और मैं किनारा बन जाऊँ, दूरियां अब नहीं है गवारा सनम

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं

जाम पर जाम पीने से क्या फायदा, शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख, तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी

बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो
बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना, जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना

खुशियों से भरा जैसे कल हो कोई, तू जैसे हर मुश्किल का हल हो कोई
तुझे पढ़कर मुस्कुराने लगता हूँ मैं, मोहब्बत की जैसे तू ग़ज़ल हो कोई

आदत बदल दूँ कैसे तेरे इंतज़ार की, ये बात अब नहीं मेरे इख़्तियार की,
देखा नहीं तुझको फिर भी याद कर लिया, ऐसी बसी है खुशबू दिल में तेरे प्यार की

सब लोग मोहब्बत में फूल देते हैं मेरी जान
हम तुम्हें पायल देंगे जब तुम चलोगे हमारा इश्क गूंजेगा

Best Love Shayari in Hindi

Best Love Shayari in Hindi

जब किसी की रूह में उतर जाता है, मोहब्बत का समंदर
तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर

पागल सा बच्चा हूं पर, दिल से सच्चा हूं
थोरा सा आवारा हूं, मगर तेरा ही तो दीवाना हूं

सुबह में देखूं, शाम में देखूं, तेरा प्यारा सा चेहरा
मैं चाँद में देखूं, तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं, मैं तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ

मेरे प्यार की ये कहानी है
तुम हो, मैं हु, और पूरी जिंदगानी है

ये हमारी मोहब्बत है, या कुछ और ये तो पता नही
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही

बोतल से जाम कई बार पिया, पर नशा कुछ पल का था
जब से तुम्हारी आँखों से पिया, कमबख्त आज तक नशे मे है

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है

कितनी नाजुक है जिंदगी की यू डोर
आपके छोड़ जाने से टूटने लगी है

तेरी आँखों में बसा है सच्चा प्यार
यह प्यार तेरी मुस्कान में छुपा है, यही हमारी कहानी है

एक हसरत थी कि कभी वो भी हमें मनाए
पर ये कमबख्त नादां दिल, कभी उनसे रूठा ही नहीं

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है

मेरे सामने कर देता है तस्वीर के टुकड़े
वो मेरे बाद उनको जोड के देर तक रोता है

100 दिल अगर हमारे होते
तो खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते

सच्चा प्यार वो होता है, जिसमें कोई शर्त नहीं होती
सिर्फ दिल से दिल का रिश्ता होता है, वो बिना कहे समझ जाता है

लाइफ हो जाएगी किटकैट और डेरी मिल्क जैसी
गर्लफ्रेंड अगर मिल जाए, मुझे तेरी जैसी

दूरियां खतम भी हो जाएंगी
आप मिलने का हौसला तो करो

वादा करता हूं मेरी जान
जब तक मेरी सांसें है, तब तक तुम्हारा साथ निभाऊंगा

मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,तुम से ही तो मै हूं
मेरी पहचान हो तुम, मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम

सच्चा प्यार वो होता है, जिसमें दोनों का दिल एक हो
बिना कुछ कहे ही समझ जाए, वो आवाज़ वो बातें वो दिन-रात हो

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा, तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा, कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा

True Love Shayari in Hindi For Girlfriend

True Love Shayari in Hindi For Girlfriend

मेरा हर लम्हा चुराया आपने, आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने, पर प्यार में जीना सिखाया आपने

जा SMS जा मेरे Sweetheart के पास, धीरे से जाना शोर न मचाना
Busy हो तो चुप रहना, Free हो तो आई मिस यू कहना

तुम्हें चाँद भी तो कहना गलत होगा ना
तुम में तो कोई दाग़ ढूंढने पर ना मिले

इंसान जिंदगी में सिर्फ एक बार ही मोहब्बत करता है
बाकी की मोहब्बत वो पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है।

बस एक छोटी सी हाँ कर दो, हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में है, उनको जुबान पर लाओ और बयान कर दो

.घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली, सारी गली उनकी फिराक मे निकली
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से, और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो, अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे, ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम, कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है

छुप कर तुझे देखना याद आता है बहुत, याद आता है वो अचानक तेरा मिलना
तेरा मुझे छूना ऐसे लगता है, जैसे धीमी बारिश में ठंडी हवाओं का चलना

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

True Love Shayari in Hindi For Girlfriend

तू चाँद मैं सितारा होता आसमान में, एक आशिया हमारा होता
लोग तुझे दूर से देखा करते, और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता

एक बात बोलता हूं, अगर मोहब्बत उससे ना मिले जिसे आप चाहते हैं
तो मोहब्बत उसे जरुर देना जो आपको चाहता है

जब तनहाई में आपकी याद आती है, होठों पे एक ही फरियाद आती है
खुदा आपको हर खुशी दे, क्यों कि आज भी हमारी हर खुशी आपकी खुशी के बाद आती है

तुझसे नज़र मिली कमाल हो गया, मेरा तो जैसे बुरा हाल हो गया
तुझे चाहने वाले तो हज़ार हैं यहाँ, तू मेरा कैसे होगा ये सवाल हो गया

अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा, तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा, कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा

एक ख्वाब एक ख्याल एक हकीकत है तू, ज़िंदगी में पाने वाली हर ज़रूरत है तू
जिसको रोज़ याद करने को दिल करे, अरे यार वही स्वीट सी मुसीबत है तू

दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख़्वाबों में आ कर यु तड़पाया न करो

मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है, इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे, मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है.

चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है

प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई, दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई, दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई

True Love Sad Shayari in Hindi

True Love Sad Shayari in Hindi

आँसू आ जाते है रोने से पहले, ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है, काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले

वो अक्सर देता है मुझे मिसाल परिंदों की
साफ़-साफ़ नहीं केहता के मेरा शहर छोड़ दो

ए नसीब जरा एक बात तो बता
तू सबको आज़माता है, या मुझसे ही दुश्मनी है

हो सके तो दूर रहो मुझ से
बहुत टूटी हुई हूँ ,चुभ जाऊँगी

सिर्फ सहने वाला ही जानता है
की दर्द कितना गहरा है

कहाँ पे जायें ,मिले किससे ,कहाँ वक़्त कटे
अब मेरे शहर मे उनसा कोई नही रहता

ए दिल तू क्यों रोता है
ये दुनिया है, यहाँ ऐसा ही होता है

हो ताल्लुक तो रूह से ही हो
दिल तो अक्सर भर ही जाता है

एक वो था बदल गया, एक में था बिखर गया
एक वक़्त था गुज़र गया

कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे साहब
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे

True Love Sad Shayari in Hindi

अपनों से ही टूटा हूँ, तो अब सवाल क्या करू

आख़िरी साँसें ले रहा है इश्क़
अब हम एक दूसरे में थोड़े से भी नहीं बचे

सोचती हूँ पत्थरों का कोई मिजाज़ नहीं होता
फिर लोग क्यों पत्थर मिजाज़ होते हैं?

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

प्रेम विरल है, प्रेम सरल है, प्रेम ही महज़ आधार है
सब्र है मुश्किल, निबाह मुश्किल, मुश्किल इंतज़ार है

क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ
जो कहते थे, बहुत अच्छे से जानते है तुझे

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके

कुछ जख़्म सदियों के बाद भी ताज़ा रहते है
फ़राज़ वक़्त के पास भी, हर मर्ज़ की दवा नहीं होती

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए
किसी को लग ना जाये, इसलिए सबसे दूर हो गए

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है

उम्मीद है आप सभी को True Love Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा| पोस्ट को शेयर करना ना भूले और हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहे |

Read Also

True Love Shayari in Hindi

Leave a Comment

2 Shares
Copy link
Powered by Social Snap