Busy Shayari in Hindi. आज के इस आधुनिकता के दौर में इंसान इतना ब्यस्त हो चूका है की उसके पास ना सिर्फ किसी और के लिए बल्कि खुद के लिए भी समय नहीं बचा है | सफलता की अन्धाधुन दौड़ में हम इतना ब्यस्त हो चुके है की हमारे पास अपने परिवार और दोस्तों के लिए समय ही नहीं बचा है | आज का हारा ये पोस्ट हमारे जीवन की इसी ब्यस्तता को दर्शाने के लिए है |
Table of Contents
Busy Shayari in Hindi
उसने इक ही बार कहा दोस्त हूँ फिर मैंने कभी नहीं कहा व्यस्त हूँ
दिल की सभी पसंदीदा, चीजों से अब सुस्त हो गया हूं जरूरतों को पूरा करने के लिए, अब मैं खुद व्यस्त हो गया हूं
मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी रोया एक दिन बोला बन्दा तू ठीक है मैं ही ख़राब चल रहा हूँ
ना व्यस्त हो ना नाराज हो तुम, फिर किस जहाँ में गुम आज हो तुम तुमसे बात करते हुए डर लगता है, बड़ा जल्दी बदलते मिजाज हो तुम
छोटे थे तो बड़े मस्त थे हम बड़े क्या हुए अस्त व्यस्त हो गए हम
कुछ इस क़दर तेज़ रफ़्तार है ज़िंदगी की ऐ ग़ालिब कि सुबह का दर्द भी शाम को पुराना लगता है
दोस्त हमारे आजकल लाइफ में अपनी, इतने बिजी हो गए हैं बिना कोई कॉल और किसी मैसेज के, जैसे कहीं खो गए हैं
व्यस्त होकर ना जाने वो कौन सी ख़ुशी ढूंढ रहा है मैं तो सिर्फ उसके साथ होने से खुश हो जाती हूँ
ऐंठन रखते हम, हर किसी से भाव खाते स्टेटस हमारा आज भी हम, मगर बिजी लगाते
व्यस्त है कुछ इस कदर जिन्दगी मे की खुद को ही खोजने का वक्त नहीं मिल रहा है
Busy Shayari in Hindi
स्मार्ट हो आप तो बुरे हम भी नही, इंटेलिजेंट हो आप तो बुद्धू हम भी नही दोस्ती करके कहते हो बिजी है हम
कुछ लोग दुनिया में ऐसे भी रहते है अपनों के लिए व्यस्त औरों के लिए फ्री रहते है
उन्हे अपना बनाने की भूल कभी मत करना जो हमेशा अपनी ही दुनिया मे व्यस्त रहते है
जनाब कहने को तो कई अपने थे मेरे, पर वो जरा Busy थे अपनी ही दुनियां में उनमे से कुछ ही थे जो समय निकाल पाये, मेरे लिये मेरे बुरे समय में
मालुम है आप बहुत बिजी हो इसलिए कुछ नहीं लिखा, वरना आपको पढ़ना पड़ता
फुर्सत ही कहा थी उन्हें हमसे बात करने की की वो दूसरों से बात करने में व्यस्त जो थे
कहते हैं दोस्त बनाना ज़िन्दगी है, दोस्ती निभाना ज़िन्दगी है कितने भी व्यस्त क्यों न रहो दिन भर, मगर एक पल मुस्कराना ही जिंदगी है
कोई Busy नही है आज की तारिख मे सच तो ये है की कोई बेवजह मिलना नही चाहता
समझ नहीं आता सब लड़कियां फ़ोन पे ब्यस्त हैं सब लड़के सिंगल है फिर ये सेट किसके साथ है
जनाब सब बदमस्त थे उनको चाहने में पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने में
Busy Shayari
सारे समझदार व्यस्त है बनाने में अपना भविष्य एक मैं ही नादान हुँ जो अब भी बचपना चाहता हुँ
जिंदगी को भी कशमकश ही बना दिया है हमने व्यस्त तो जरुर है इसे जीने में, बेखबर इसके मकसद से
कोई भी इतना बिजी नहीं होता सब Importance का खेल है
आजकल हर कोई Busy है लेकिन उन लोगों के लिए Available भी है, जो उसके लिए महत्वपूर्ण हैं
मै व्यस्त था तेरे इश्क मे और तू व्यस्त थी दूसरो को फसाने मे
व्यस्त हो गए वो अपनी ही दुनिया में कुछ भी नहीं याद रहा उन्हें खुशियों में
एकान्त को पिघलाकर, उसमे व्यस्त रह्ता हूँ इन्सान हूँ, मुरझाकर भी व्यस्त रह्ता हूँ
बुरी आदतों को छोड़ने के लिए कुछ वक्त की जरूरत होती हैं लेकिन किसी को भूलने के लिए व्यस्त रहना ही काफ़ी हैं
कभी तुम व्यस्त थे कभी हम अब बातें भी हो गयी हैं कम
बहुत अच्छा लगता है जब कोई Busy होकर भी कहता है I Miss You Lot
Busy Shayari
मुझे औरों से क्या लेना देना मुझे बस तुम तेरा वक्त और तेरा प्यार चाहिए.
जब भी कभी उसका मैसेज आता है तो दिल से खुशी होती है पर जब भी मैं उसे कॉल करता हूँ वो Busy होती है
तुम मांगना चाहो जिसका हाथ वह है बिजी किसी दूसरे के साथ
ये आए दिन जो तुम्हारा फोन यु व्यस्त जाने लगा है ज़रा बताओ जनाब कितनो पर एक ही दिल आने लगा है
जब वक़्त बुरा हो तो कोई हाल नहीं पूछता पर जब अच्छा हो तो लोग वक़्त भी तुम ही से पूछते है
जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी में हैं व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे हैं
वक़्त बेहिसाब बह रहा है बस ठहराव हम दोनों में है
ये वक़्त नही खजाना है साहब लोग तब निकालते है जब उनके फायदे की बात हो
आराम की ज़िन्दगी पाने में इतना भी क्या व्यस्त हो जाते है लोग कि आराम की ज़िन्दगी जीना ही भूल जाते हैं लोग
क्यों हमारी इन धड़कनो के साथ खेल जाते हो ऑनलाइन आते हो और कहीं और Busy हो जाते हो
Busy Logo Ke Liye Shayari
Busy लोगो के बिच रहता हूँ कई बार लड़ना पड़ता है, अपनी एहमियत के लिए
जनाब हम सब अपने जुनून में इतना Busy होते जा रहे हैं कि किसी और का सुकून बनने में थोड़े से सुस्त होते जा रहे हैं
दोस्तों इतना ज्यादा बिजी हो जाओगे तो जिंदगी का मजा किस तरह पाओगे
हम इतने व्यस्त, मतलबी और बेदिल हो चुके है की बेवजह किसी से बात करना भी अजीब लगता है
भूल जाना चाहिए नफरत करने वालों को व्यस्त रखना चाहिए प्यार करने वालों को
खबर नहीं थी मुझे तेरे मशगूल होने की और हम बेवजह ही परेशान हो बैठे थे तेरी फ़िक्र में
मेरे पास नफरत करने वालो के लिए वक़्त नही क्यूंकि मै तो अपने चाहने वालो के संग व्यस्त हूँ
कितना भी खुद को व्यस्त क्यों न कहे नहीं मिलती किसी को, कहीं भी सुकून की राहें
समझ नहीं सकती यह दुनिया मुझे मैं कहानी फुर्सत की हूँ, और यह ज़माना जल्दी में है
घोंसला बनाने में हम यूँ मशगूल हो गए की उड़ने को पंख भी थे..ये भी भूल गए
Busy Quotes in Hindi
बस काम का नाम आना चाहिए लोग वक़्त भी निकालते है, और झूठी मुस्कराहट भी
बेखबर मत रहो यार, कभी खबर भी ले लिया करो हमारी अपनी इस व्यस्त सी जिंदगी में, कभी फिक्र भी कर लिया करो हमारी
यादो मे तेरी अस्त हूँ मै फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मै
जिसे दूर जाना हो वो बस Busy होने का बहाना बनाता है तोड़कर किसी का दिल किसी और से प्यार जताता है
हम इतने भी व्यस्त है ना हो जाए कि प्रेम का सूरज ही अस्त हो जाए
अजीब हैं यह शहर जहाँ लोग अपने में मस्त हैं अपनों के लिए फुर्सत नहीं और अपने में ही व्यस्त हैं
अब कहाँ पहले जैसी यारी है सबके सर पर जिम्मेदारी है
चारो और देख लिया मैने ना मुझे मेरा कोई दिखा, ना मेरे जैसा कोई दिखा
दिमाग एक शरारती बच्चे सा है, कभी खली नहीं बेठता है इसलिए इसे सकारात्मक कार्यो में व्यस्त रखना चाहिए
हम थोड़े वेल्ले क्या हुए सारा ज़माना ही बिजी हो गया
Busy Life Quotes in Hindi
कभी फुर्सत मिले तो, मेरी आंखों की गहराइयों को महसूस कर देख कितनी तड़प है, तेरे एक बूंद इश्क के लिए इनमें
हर दोस्त व्यस्त है पैसा कमाने में, कोई व्यस्त है करियर को बनाने में कोई व्यस्त है गर्लफ्रेंड को मनाने में, कोई व्यस्त है जिंदगी को सँवारने में
चाहे कितना भी व्यस्त रहूं मैं खुद में तेरी यादें सताती रहती है तनहाई में
बिजी हो जाऊँगा अपनी जिंदगी में, तुझे दिल से भुलाने के लिए छोड़ कर गई हो तो फिर लौट के मत आना, मुझे फिर से मनाने के लिए
आजकल सब यही कहते रहते है, वक़्त नहीं मिलता मुझे समझ नहीं आता की busy वक़्त हो गया या आदमी
हम क्या थोड़ा सा व्यस्त हो गए ये रिश्तों के रास्ते मेरे लिए बंद हो गए
बारिश को कह दो कोई आज न आए मेरा शहर आज बहुत व्यस्त है
ए गालिब व्हाट्सएप फेसबुक ने बिजी कर दिया हमे वरना बेकार बैठे थे हम
कहो तो थोड़ा वक्त भेज दूँ सुना है तुम्हारे पास फुर्सत नहीं है हमसे बात करने की
स्वस्थ्य रहो, मस्त रहो और व्यस्त रहो कोई नुक्सान ना पहुँचा सके इतना सख्त रहो
Busy Dost Ke Liye Shayari
काश तुझ पर भी लागू होता, सूचना का अधिकार ऐ-जिन्दगी, मुझे तुझसे कई सवाल पूछने थे व्यस्त जिंदगी…
जिनके पास मेरे लिए ज़रा भी वक़्त नही देख लेना तरसा दूंगा एक दिन, मै तुम्हे मेरी एक झलक के लिए
वो जो प्यार मोहोब्बत के वादे, सब एक पल में ही नष्ट हो गया मैं क्या थोड़ा सा वयस्त हो गया, प्रेम का सूरज हीअस्त हो गया
आजकल कुछ ज्यादा व्यस्त रहता हूँ में, अब हर बात खुद से ही कहता हूँ में सब कहते हे बहुत व्यस्त हूँ में, पर सच कहूँ, इसी हाल में मस्त हूँ में
मै Busy हूँ ये झूठ आज के रिश्तो का सबसे बड़ा सच बन चूका है
मेरी इन तकलीफो को वह नजर अंदाज करती है मेरी दीवानगी की हद तो देखो जनाब, मैं सोचता हूँ वह काम मे व्यस्त रहती है
बिजी होना कोई बुरी बात नही वक्त थोड़ा सा अपनो को देना बड़ी बात है
किसी से बात ना करने का नाटक पुराना होता है खुद को व्यस्त कहना, जैसे एक बहाना होता है
प्यार करने का शौक है, तो वक़्त निकालने का हुनर सीखो व्यस्त रहना अच्छी बात है, पर अपने प्यार को इम्पोर्टेंस दो
मोबाइल Busy होने पर भी अब तो रिश्तों में दरार आ जाते हैं ना जाने प्यार से बचने के लिए लोग कितने बहाने बनाते है
Busy Person Shayari
तुमसे छिपाकर रखी थी मैंने तस्वीर तुम्हारे बचपन की जब व्यस्त होते हो उससे शिकायत करती हूँ
आजकल इतना बिजी हर इंसान हो गया उसने सब कुछ पाया सिर्फ सुकून खो गया
अगर कोई लड़की आपके मैसेज का रिप्लाई न करे तो जरूरी नहीं की वो व्यस्त हो, हो सकता है बेचारी बर्तन माँज रही हो
जो अपने थे वो व्यस्त निकले जो व्यर्थ और खाली थे, वही काम आये
जितना हर कोई दिखाता है, उतना व्यस्त होता नहीं है मोबाइल पर घंटों बर्बाद करता है, पर रिश्तों के लिए वक़्त होता नहीं है
व्यस्त हम भी होते हे साहब, बस दिल को परवाह होती हे आपकी हर वक्त बातें हो जरुरी नहीं, बस दिल को खबर है आपकी
अपने आपको किसी भी काम में व्यस्त रखें क्योंकि व्यस्त इंसान को दुखी होने का वक़्त नहीं मिलता
थोडा सा व्यस्त क्या हुआ, ऐसा लगने लगा जैसे वक्त ने अपनी गति ही बढ़ा ली है ….. किस्मत ने भी खूब गेम खेली है मेरे साथ, जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए
मेरे लिए जिंदगी की कोई भी समस्या है बिल्कुल इजी लेकिन अभी नहीं कर सकता मदद, हूं प्यार में थोड़ा बिजी
मैं उसको दुनिया का सबसे व्यस्त आदमी कह सकता हूं, उसकी एक झलक पाने के लिए हम कई घंटो तक उसको यु निहारना पड़ता है
इंसान कितना भी व्यस्त क्यों न हो, अगर वो सच में आपकी इज्जत करता है तो वह हमेशा आप के लिए वक्त जरूर निकालेगा
मैंने अब सुकून ढूंढ़ना छोड़ दिया है, लोगो के पीछे भागना छोड़ दिया है अब तुम इतना Busy रहने लगे हो तो, Busy रहो न यार मैंने तो अब तुमसे वक़्त मांगना छोड़ दिया है
सूरज चढ़ता है फिर धीरे-धीरे अस्त हो जाता है, बड़े से बड़ा सूरमा भी एक दिन पस्त हो जाता है जिंदगी में जब जिम्मेदारियाँ बढ़ती है दोस्तों, तो हर इंसान अपने जीवन में व्यस्त हो जाता है
उम्मीद है आप सभी को आज का ये पोस्ट Busy Shayari in Hindi पसंद आया होगा | पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करें खासकर अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले |