Family Shayari in Hindi. कहते है इस दुनिया में परिवार से बढ़कर कुछ नहीं होता है | हम सबके जीवन में हमारे परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है | एक समृद्ध परिवार में प्रेम, सम्मान, सहानुभूति और समरसता अनिवार्य रूप से मौजूद होती है। ये परिवार ही होता है जो हमारे दुःख, सुख, अच्छे, बुरे वक़्त में साथ होता है | जिस परिवार में प्रेम, और सदाचार होता है वो परिवार अत्यंत फलता फूलता है | ये पोस्ट भी परिवार को ही समर्पित है जिसमे दी गयी शायरियों से आप जानेंगे की परिवार का हमारे जीवन में क्या महत्व है |
Table of Contents
Family Shayari in Hindi
जहाँ सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है
एक प्यारी सी दुनिया है मेरा परिवार, हमारे बीच है सबसे प्यारा रिश्ता यार बाप की ममता, माँ का प्यार, भाई-बहनों की जुड़ी हर यारी है न्यारी
जिंदगी में उसके लिए हर रास्ता खुला हुआ है जो रहा परिवार के संग उसका हमेशा भला हुआ है
खुशियों का घर है हमारा, हंसी-खुशी की फुहार है हमारा दिन रात साथ रहे हमेशा, खुदा का दिया अनमोल तोहफा है हमारा
यूं ही ना अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये घर में कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये
गुरु बिन ज्ञान नहीं, वैसे ही हम है बिना परिवार गुरु से ज्ञान मिला परिवार से संस्कार
मूरत ईश्वर की बनने को कुम्हार के हाथों आकार चाहिए ऐसे जीवन की नैया खेने को परिवार रुपी पतवार चाहिए
प्यार से बंधे हैं हम सब, चाहे हो गर्मी या हो ठंडी की रैन एक दूसरे के संग सुखी रहें, हमारा परिवार है सच्चा धन
रिश्तों में एक अटूट विश्वास होता है जहाँ प्रेम की भाषा हो, वहीं परिवार होता है
कोई हल ढूंढ लेते है मुसीबत जब भी आती है मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है
Family Shayari in Hindi
विश्वास के सीमेंट से, अपने परिवार को जोड दे और प्यार के तेल से, गुस्से का जंग खोल दे
दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है
जब कोई नया आता है तो परिवार भूल जाता है और जब कोई नया धोखा देता है, तो परिवार याद आता है
घर बडा हो या छोटा, अगर मिठास ना हो तो इंसान तो क्या, चीटियां भी नही आती
एक पेड़ ही तो है जो सभी प्राणियो को छाँव देता है और एक परिवार ही तो है जो घर के लोगो को आधार देता है
जहां हो हंसता खेलता परिवार होती है वहां खुशियां हजार
चाहे हो ग़म या हो हर्षोल्लास, हमेशा साथ देते हैं आपस में हौंसला दर्द को भी बाँटते हैं मिलकर, हमारा परिवार है खुशियों का मेला
जा जाने किसने ये परिवार बनाया होगा, पर जिसने भी बनाया होगा इतना तो यकीन हैं, उसने सबसे पहले प्यार बनाया होगा
हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में
घर छोटा हो या बड़ा कोई फर्क नहीं पड़ता बस हमेशा अपनों का साथ होना चाहिए
Family Ke Liye Shayari
न जाने कितनी बुरी परिस्थितियां आती है जब परिवार साथ हो तो हर बुरी घड़ी निकल जाती है
प्यार ढूँढना है तो, अपनों में ढूढो गैरो में क्या रखा हैं वो चार दिन का प्यार हैं, फिर ज़िन्दगी बेकार हैं
इस दुनिया के लिए आप एक इंसान है मगर आपके परिवार के लिए, आप पूरी दुनिया है
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ मैं खुदा से पहले अपने परिवार को मानता हूँ
घर में साथ रहने को ही परिवार नहीं कहा जाता बल्कि एक साथ जीना और सबकी परवा करना, परिवार कहलाता है
हर जरूरत पूरी कर देता है, लोगों से मेरे लिए लड़ लेता है परिवार ही तो है, जो मुझे अपना कहता है
ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से, अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए
ज़िन्दगी में सब कुछ आसान लगने लगता है जब हमारा परिवार हमारे पास होता है
बाजार से सब कुछ मिल जाता है लेकिन माँ जैसी जन्नत और बाप जैसा साया कभी नहीं मिलता
आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार है पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है
Family Ke Liye Shayari
जब जब परिवार से दूर हुआ हूँ, तब तब बहुत दुखी हुआ हूँ न जाने कैसा चैन मिलता हैं परिवार के साथ, जो कभी महसूस नहीं किया किसी और के साथ
दुनिया का सबसे बड़ा धन परिवार होता है इसे जितना हो सके कमा ले
माँ की गोदी से जन्म लेते हैं, पिता के सपनों को पूरा करते हैं भाई-बहनों के साथ हंसते खेलते हैं, हमारा परिवार है खुशियों का मण्डल
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है
किस्मत को दोष देकर, हर वक्त वह है रोता अपनों पर गुस्सा कर, हमेशा नुकसान ही होता
जन्म से लेकर मौत तक मोहब्बत रहे ऐसी मोहब्बत सिर्फ परिवार में होती है
पढ़ाई के लिए घर छोड़ा, अब घर से दूर हो गया तरक्की के इस दौर में मेरा परिवार ना जाने कहाँ खो गया.
सोचना हैं तो सिर्फ परिवार के लिए और कमाना हैं तो सिर्फ परिवार के लिए
कमजोर पड़ जाएँ एक ईट, तो टूट जाता है दीवार रोजगार पाने के चककर में, छूट जाता है परिवार
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है
Parivar Shayari
रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए, एक छोटा सा उसूल बनाते हैं रोज कुछ अच्छा याद रखते हैं, और कुछ बुरा भूल जाते है
रोटी तो हर कोई कमा लेता है लेकिन हर कोई अपने परिवार के साथ रोटी खाता नहीं है
परिवार में सबको रहना होता है एक समान तभी तो मिल पाता है सम्मान
घर तो इट और रेत से बन जाता हैं पर परिवार तो प्रेम से बनता हैं
उस ग़रीब को अपने परिवार के लिए लड़ते देखा है मैंने जीवन में पहली बार डर को भी डरते हुए देखा है मैंने
जिसके पास अच्छा परिवार होता है उनकी ज़िंदगी सबसे अच्छे से कटती है
किस्मत वाले होते हैं जिनको मिलता है परिवार वरना आज के समय मे कहाँ है ऐसा अपनों में प्यार
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए
मेरा परिवार मेरी फैमली मेरी जान है इससे ही मेरी असली पहचान है
यहाँ जरूरतों के हिसाब से सब बदलते नकाब हैं, अपने गुनाहों पर सौ परदे डालकर हर शख्स कहता हैं कि जमाना बड़ा खराब हैं
Parivar Shayari
बहन-भाई पिता-माता फरिश्ते है खुदा के साहब इनसे बढ़के जहाँ में कोई दौलत नहीं होती
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर
परिवार से बड़ा कोई धन नहीं इससे बड़ा जीवन मे कोई बंधन नहीं
दुनिया से प्यार करना हो तो शुरुआत अपने परिवार से कीजिए
परिवार है तो संसार है संग अपनो की प्रीत है तो, हर परिस्थिति में जीत है
सपनो से भी सुंदर है, ईश्वर का आशीष है जहाँ है सारी खुशियाँ, ऐसा प्यारा परिवार है
परिवार परिवार नहीं, एक स्वर्ग हो सकता है बस सब लोग एक दुसरे का, अगर सम्मान करते रहे
हर उदासी में हमेशा तोड़ते हैं गम, हमारा परिवार है आनंद का निधान प्यार और सम्मान से बना है यह बंधन, हमारा परिवार है सबसे महान
जग छूटे दोस्त छूटे, पर छूटे न कभी परिवार इसी से हम है और हम से हैं परिवार
माँ बाप हमे सहजादों की तरह पालते हैं, लिहाज़ा हमारा फर्ज है कि बुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें
Family Shayari in Hindi 2 Line
जिन्दगी में किसी का साथ काफी है, कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता, सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं
अगर ज़िन्दगी एक सफर है तो परिवार उस सफर का सबसे सुन्दर हमसफ़र है
हर खुशी नही मिलती मोबाइल के पास कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ
मैंने लोगो को मुसीबत में बदलते देखा हैं पर वो परिवार ही था, जो मैंने हमेशा अपने साथ खड़े देखा हैं
हम तो पेड़ की पत्तियों के समान है और परिवार पेड़ की जड़ के समान हैं
जीवन का यह सबसे प्यारा संगठन, मेरा परिवार है अमर उपवन बच्चों से बुजुर्गों तक सब को जोड़ता है, यह परिवार है हम सबका अभिमान
परिवार ही वो शक्ति है जो इंसान को ज़िन्दगी की ऊँचाइयों पे पंहुचा सकती है
दुनिया में हमारे परिवार के अलावा ऐसी कोई अदालत नहीं जहां हमारी हर गलती को माफ किया जाता हो
एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये, बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी, अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये
जहाँ प्यार और परिवार के एक ही मायने हों वहां हमेशा सुख का वास होता है
Family Shayari in Hindi 2 Line
जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है
माँ - बाप का दिल जीत लो, क़ामयाब हो जाओगे वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार ही जाओगे
जब परिवार में स्वार्थ के विवाद हो जाता है तो धीरे धीरे परिवार बिखर जाता है
परिवार को एक जुट कर के रखना भी एक बहुत बड़ी कला है जो हर किसी मे नहीं होती
परिवार में अगर हो विश्वास और समझदारी, तो कोई भी कष्ट ना लगे भारी और जहाँ विश्वास की डोर हिले, वहां होने लगे बेफिजूल शिकवे-गिले
समय के साथ हर रिश्ते की परिभाषा बदल जाती है बस एक परिवार ही है जिसकी परिभाषा से प्यार कभी नहीं हटता
अपनो का साथ ओर खुद पर विस्वास है तो असंभव भी संभव हो सकता है
आप परिवार की कीमत उन से पूछो जो बिना परिवार के सडको पे सोते है
अपनो ने हमे ज्ञान दिया, और अपनों से है हमारा सम्मान अपनो ने ही हमे नाम दिया, अपनो से ही है अभिमान
घुट-घुट कर जीता हुआ आदमी एक दिन, अचानक गुस्से पर काबू नही रख पाया कह गया जब अपनों को वह बुरा भला, फिर रो-रोकर अपने किये पर पछताया
Shayari For Family
परिवार को जोड़ कर रखने में डिग्रियां काम मे नही आती अक्सर मैंने ज्यादा पढ़े लिखे लोगो को बिखरते देखा है
नींद अपने भुला के सुलाया मुझे, अपने आंसू गिरा कर हसाया मुझे दर्द कभी देना नहीं उन्हें, उपर वाले ने माँ बाप बनाया जिन्हें
बहुतों से मैंने मुहब्बत की, और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा अच्छे हो या बुरा हर हालात में, मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा
रिश्ते संजोने के लिये एक इंसान झुकता चला गया और लोगो ने इसे उसकी औकात समझ लिया
आपको लाखों लोग मिल जायेंगे लेकिन लाखों गल्तियों को बार-बार माफ़ करने वाले, परिवार वाले कभी नहीं मिलेंगे
घर में सब बहुत प्यार दिखाते है पर कोई जो बिना दिखाए प्यार करते है वो है मेरे पापा
हर किसी को रहने के लिए एक अच्छा घर चाहिए लेकिन उस घर में रहने के लिए, पहले एक अच्छा परिवार होना चाहिए
प्यार कीजिए पर शर्त बिना तकरार कीजिए ये रिश्तों का माया जाल है साहब, एक चूक से तो परिवार टूट जाते हैं
परिवार की ममता अनमोल होती है, जो दूरीयों को भी मिटा देती है हर सदस्य का साथ और सम्मान, यही है हमारे परिवार की पहचान
साथ नही रहने से रिश्ते नही टूटा करते, वक्त की धुंध से लम्हें नही टूटा करते लोग कहते हैं मेरा सपना टूट गया, टूटी नींद हैं सपने नही टूटा करते
Shayari For Family
परिवार में एक-दूजे का साथ है होता, कोई सदस्य कभी हिम्मत ना खोता ख़ुशक़िस्मत होते है वो जिन्हे परिवार मिला, वरना यह हर किसी के नसीब में नहीं होता
माता-पिता की ममता, भाइयों का प्यार, बहनों की खिलखिलाहट हमेशा हमारे पास परिवार का ये सबसे महत्वपूर्ण आधार, जिसके संग बिताने का होता है आनंद सार
हर दिन आपसी बंधन को मजबूती देते हैं, प्यार और आदर से ये रिश्ते निभाते हैं एक-दूसरे के साथ चलने का वादा, जीवन के हर मोड़ पर हम बस यही कहते हैं
अगर जिसके पास परिवार नहीं है, उससे पूछो परिवार क्या होता है जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो तो, परिवार ही है जो हमेशा साथ खड़ा होता है
हम सबका प्यार, हम सबकी खुशियाँ, परिवार की गहराई में बसी हैं ये आदतें हर दिन एक साथ हंसते, रोते, हम सब मिलकर बनाते हैं खुशनुमा यादें
आपस में जुड़ी हैं प्यार की फ़ासले, खुशियों से सजी हैं हमारी राहें बच्चे, माता-पिता, भाइयों और बहनों का प्यार, इस परिवार में है बहुमूल्य सम्पत्ति की महक
पहाड़ो पर जाकर तप करना महान बात है लेकिन उससे भी महान बात है, परिवार के बीच रहकर संयम बनाये रखें
अजनबी दुनिया की उलझी हुई से राहों में, जाने कैसे फंस गई रिश्तों की गुफाओं में मेरी साँसों पर भी मेरे अपने हक़ जताते हैं, बहुत घुटन हैं मेरे आशियाने की हवाओं में
प्यासे को पानी मिले भूखे को खाना मिले, तिनके को सहारा मिले कश्ती को किनारा मिले उम्मीद की किरण अभी जिन्दा हे दिलो में की, हर एक इंसान को परिवार का प्यार मिले
दिल की गहराइयों में बसी है ये खुशियाँ, मस्ती और मुस्कानों से भरे हैं दिन ये सब हम सब मिलकर बनाते हैं यादें बेहद मीठी, हमारा परिवार, हमारी खुशियों का आदान-प्रदान।
मैं अपने घर के आंगन में खोना चाहता हूँ, अपनी माँ की गोद में सोना चाहता हूँ बहुत दिन हो गए है खुश होए हुए, मैं बचपन की कहानिया सुनकर खुश होना चाहता हूँ
परिवार से बड़ा कोई घन नहीं, पिता के बिना कोई सलाहकार नहीं माँ की छांव से बड़ी कोई दुनिया नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं बहन से बड़ा कोई शुभ चिंतक नहीं, इसलिए परिवार के बिना जीवन
उम्मीद है आप सभी को Family Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा | पोस्ट को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें |