125+ Bharosa Shayari in Hindi

Bharosa Shayari in Hindi. भरोसा किसी भी रिश्ते का एक मजबूत आधार होता है | अगर रिश्ते में भरोसा ना वो तो वो पत्तों की तरह बिखर जाता है | भरोसा वो डोर है जो किसी भी रिश्ते को बनाये रखता है | ये सिर्फ एक शाद नहीं बल्कि एक भावना है तभी तो लोग सिर्फ एक भरोसे पर अपनी सारी उमीदें लगाते है | आज के इस पोस्ट में आपको भरोसे पर कई शायरियां पढने को मिलेगी, इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |

Bharosa Shayari in Hindi

Bharosa Shayari in Hindi

दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गयी

प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती है

उसे भी धोका मिलेगा, यक़ीन है मुझको
भरोसा वो भी किसी पर तो कर रहा होगा

मुसाफ़िरों से मोहब्बत की बात कर लेकिन
मुसाफ़िरों की मोहब्बत का एतबार न कर

वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया
लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था, तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया

विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है

एक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा है
हँस रही है क़िस्मत, फ़िर एक रिश्ता दफ़न हो रहा है

प्यार गहरा हो या ना हो
पर भरोसा गहरा होना चाहिये

भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है
और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है

Bharosa Shayari in Hindi

मेरी ज़बान के मौसम बदलते रहते हैं
मैं आदमी हूँ, मेरा एतबार मत करना

हर बार मुसीबत के मुँह के आगे, अपने आत्मविश्वास को परोसा कर
जीतेगा तू ही बस खुद पर भरोसा कर

भरोसा एकमात्र सहारा है
जिसपे दो लोग टिके रहते है

अक्सर बुरी सीरतों की सूरतें भी हसीन हुआ करती हैं
संभलना लोग भरोसे पर छुरी चलाते कतराते नहीं हैं

उसकी हँसी पर क्या भरोसा करना
जो शख़्स खुलकर कभी रोया न हो

ना रुक ना झुक, रख भरोसा बस चलता जा
मंज़िल ना मिले तब तक बस बढ़ता जा

जब सब तोल रहे थे मुझे ना उम्मीदी के तराज़ू में
एक वही तो था जिसने भरोसा जताया मुझ में

लोगों पर अब भरोसा नहीं है
मैं हवाओं से दुख बाँटता हूँ

विश्वास जगा तू मन में, विश्वास बिना कोई आस नहीं
विश्वास पर चलते हैं रिश्ते, वरना फिर कोई साथ नहीं

चमत्कार आपके भरोसे में होता है
जो पत्थर को भी भगवान कर सकता है

Trust Shayari in Hindi

Trust Shayari in Hindi

सबसे जरूरी चीज जो मैंने सीखी है वो है
हर परिस्थिति में ईश्वर पर भरोसा करना

मासूम व्यक्ति का विश्वास
झूठे व्यक्ति का सबसे बड़ा हथियार है

गिर पड़े उस पत्थर से, टकरा कर ज़मीं पर हम
भरोसे की नीव कह, जिसे कभी अपनों ने रखा था

भरोसा जितना कीमती होता है
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है

किसी पर यकीन ना हो कोई बात नहीं
लेकिन कमजोर विश्वास किसी पर ना हो

भरोसे के बाज़ार में जिंदगी बेची थी मैंने
तब जा के कहीं पाया हैं ये लेहजा मैंने

सब पर भरोसा है, पर कुछ नहीं हासिल है
जिस तरफ पीठ करो, वहीं खड़ा कातिल है

न कोई वादा, न कोई यक़ीं, न कोई उमीद
मगर हमें तो तेरा इन्तेजार करना था

किसी पर इतना विश्वास रखो, बेशक किसी को माफ बार-बार करो
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करो

प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती हैं

Bharosa Shayari

Bharosa Shayari

प्यार सबसे करो, विश्वास केवल कुछ पर करो
और गलत किसी के भी साथ मत करो

विश्वास उस रिश्ते का फल है
जिसमें आप जानते हैं कि, आपसे प्यार किया जाता है

ग़ज़ब किया तेरे वायदे पे एतबार किया
तमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया

मैं अच्छा इंसान हूं तुम्हें माफ कर दूँगा
लेकिन मैं मुर्ख नहीं जो तुम पर दोबारा विश्वास करूँ

पैसे से आप सब कुछ खरीद सकते है
लेकिन भरोसा और ईमानदारी नहीं

विश्वास को केवल कमाया जा सकता है
और यह निश्चित समय के बाद ही कमाया जा सकता है

बहुत ख़ामोशी से टूट गया
वो एक भरोसा जो उस पे था

जब जिंदगी में मुश्किलें बढ़ जाती है तो
ईश्वर पर किया गया विश्वास ही काम आता है

तुमपर भरोसा करना मेरा फैसला है
इसे सही साबित करना तुम्हारी इच्छा है

भरोसा और विश्वास जीवन में खुशी लाते हैं
और रिश्तों को उनकी अधिकतम क्षमता तक बढ़ने में मदद करते हैं

Bharosa Shayari

आपकी सोच से ही विश्वास का जन्म होता है
और आपकी सोच से ही विश्वास खत्म होता है

यूं तो हर गुनाह का कफ़ारा नहीं होता
उठ जाए जो एक दफा भरोसा, दुबारा नहीं होता

प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं
अगर इनमें से एक उड़ जाए तो, दूसरा अपने आप उड़ जाता है

झड़ गए पत्ते उम्मीदों के सारे
मग़र जड़ भरोसे की मजबूत बहुत है

मैं इस बात से परेशान नहीं हूं, कि आपने मुझसे झूठ बोला
मैं इस बात से परेशान हूं कि, अब से मैं आप पर विश्वास नहीं कर पाऊंगा

डाल भी करती रही वादा ख़िलाफ़ी
पेड़ का पूरा भरोसा ख़ाक करके

एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पर तभी भरोसा करता है
जब वह दूसरे व्यक्ति में, खुद की परछाईं देखता है

में माफ़ तो हर बार करता हूँ
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करता हूँ

खुद पर विश्वास करना सीखो
क्योंकि सहारे कितने भी मज़बूत हो, कभी ना कभी साथ छोड़ जाते है

किसी की बात पर करके भरोसा
हम अपना वक्त ज़ाया कर रहें हैं

Bharosa Status in Hindi

Bharosa Status in Hindi

जिंदगी का भरोसा नहीं, कब तक साथ निभाएगी
पर मौत पर ऐतबार है, एक दिन ज़रूर आएगी

क्यो भरोसा करू किसी और पर
जब खुद की आँखें खुद को धोखा दे

किसी पर विश्वास किया जा सकता है या नहीं
यह पता करने के लिए भरोसा करना जरूरी है

रोक लो नैनों को लकीरें भी, बह जाएंगीं वरना
आज रोक लो हमें, कल का भरोसा मत करना

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलना
जिसको आपके झूठ पर भी भरोसा है

विश्वास एक ऐसा अमूल्य धन है
जिसके जरिए परमपिता परमेश्वर का ध्यान जीता जा सकता है

भरोसा करना सीखना जीवन के
सबसे कठिन कार्यों में से एक है

कितना आसान था उसके लिए भरोसा तोड़ देना
मेरे मन की सब जान लेना और अपनी एक ना कहना

भरोसा कर लिया है मैंने तेरे झूठ पर भी
तुझे खुदा जो माना है

आपको लोगों पर भरोसा करना चाहिए
क्योंकि बिना विश्वास के यह जीवन असंभव हो जाता है

Bharosa Status in Hindi

किसी को माफ करके अच्छे इंसान बन जाओ
मगर दोबारा भरोसा करके बेवकूफ मत बनो

मुझ से बिगड़ गए, तो रक़ीबों की बन गई
ग़ैरों में बट रहा है मिरा एतबार आज

मैं अब किसी की भी उम्मीद तोड़ सकता हूँ
मुझे किसी पे भी अब कोई एतबार नहीं

दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम
मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम

हम समझदार भी इतने है, के उनका झूठ पकड़ लेते है
और उनके दिवाने भी इतने, के फिर भी यकीन कर लेते है

झूठ पर उस के भरोसा कर लिया
धूप इतनी थी कि साया कर लिया

लोगो के पास बहुत कुछ हैं, लेकिन मुश्किल यही है कि
भरोसे पर शक हैं और, अपने शक पे भरोसा हैं

जहाँ भरोसा हो
वहां कसमों, वादों की कोई जगह नहीं होती

या तेरे अलावा भी किसी शय की तलब है
या अपनी मोहब्बत पे भरोसा नहीं हम को

किसी पर इतना भी भरोसा मत कीजिये की
बाद में किसी पर भरोसा ही न रहे

Bharosa Quotes in Hindi

Bharosa-Quotes-in-Hindi

एक में ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा
वरना बताने वालो ने सब कुछ, ठीक ही बताया था

भरोसा नाजुक धागे की तरह होता है
एक बार जो टूट जाए, तो जोड़ना मुश्किल होता है

आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा
भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा

भरोसा क्या करना गैरो पर
जब खुद गिरना है, चलना है, अपने ही पैरों पर

भरोसा एक ऐसी चीज है, जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती
लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है

ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा दर्द दिल टूटने पे नहीं
भरोसा टूटने पे होता है.

दुनिया में सब कुछ जीतना आसान है
परन्तु किसी का विश्वास जीतना सबसे मुश्किल है

भरोसा कर के तुमपे जो मैने, तुम्हारा हाथ थाम लिया
भरोसा भी न रहा मेरे भरोसे पे, के तुमने मेरा साथ छोड़ दिया

दिल को तिरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता

बात भरोसे की ना कर ऐ दिल तू किसी गैर से
मौसम से ज्यादा, इन्ही लोगों को बदलते देखा है मैंने

Bharosa Quotes in Hindi

हैं बाशिंदे इसी बस्ती के हम भी
सो ख़ुद पर भी भरोसा क्यों करें हम

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था

किसी अनजान भविष्य पर, किसी ज्ञात ईश्वर द्वारा
भरोसा करने से कभी न डरें

है दुख तो कह दो, किसी पेड़ से परिंदे से
अब आदमी का भरोसा नहीं है प्यारे कोई

मुझे खामोश देखकर, इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों
कुछ नहीं हुवा है, बस भरोसा कर के धोखा खाया है

वह भरोसा ही होता है, जो कभी आपको जोड़ता है
तो कभी आपको तोड़ता है

मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर, तेरा क्या भरोसा है चारागर
ये तिरी नवाज़िश-ए-मुख़्तसर, मेरा दर्द और बढ़ा न दे

किसी पर इतना विश्वास रखो, कि कोई उसे तोड़ ना पाए
चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले, रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए

लोग कहते हैं वक्त बुरा था
हम कहते हैं विश्वाश कम था

शक करने से पहले यदि विश्वास किया जाए
तो रिश्तो की नींव हमेशा बनी रहेगी

Bharosa Todne Wali Shayari

Bharosa-Todne-Wali-Shayari

ईमानदार व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ना चाहिए
कभी भी उसका विश्वास नही तोडना चाहिए

भरोसा सत्य के साथ ही शुरू होता है
और यह सत्य सामने आने पर ही खत्म भी हो जाता है

भरोसा रख मुहब्बत पर, मुहब्बत रंग लाएगी
ज़माना हार जाएगा, मुहब्बत जीत जाएगी

भरोसा काच की तरह होता है, जो एक बार टूट जाने पर
कितना भी जोड़ लो, चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा

या तेरे अलावा भी किसी शय की तलब है
या अपनी मोहब्बत पे भरोसा नहीं हम को

बड़े नादान हैं वो लोग, जो इस दौर में भी वफ़ा की उम्मीद करते हैं
यहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग, भगवान बदल दिया करते हैं

दिल की सरहद को तुम पार ना करना
मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना

भरोसा उस पर करो जो, आपकी इन बातो का ख्याल रख सके
हंसी के पीछे का दुख चुप रहने की वजह, और गुस्से के पीछे का प्यार

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से
क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी, जीभ काट लेते हैं

हिम्मत, ताकत, प्यार, भरोसा जो है सब इनसे ही है
कुछ नम्बर हैं जिन पर मैंने अक्सर फोन लगाया है

Bharosa Shayari 2 Lines

Bharosa-Shayari 2 Lines

भरोसा अर्जित करना होता है
और ये केवल समय बीतने के साथ आता है

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना, नाजुक है दिल मेरा वार न करना
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर, इस भरोसे को तुम बेकार न करना

इश्क़ को एक उम्र चाहिए और
उम्र का कोई एतबार नहीं

जब जब भरोसा किया है मेने, तब तब भरोसा टूटा है मेरा
अब तो किसी पर भरोसा करने का, मन ही नही करता है मेरा

आजकल न जाने कब बदल जाए इंसान भरोसा नहीं
कहते हैं जो भरोसा करो हम पर, अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वहीं

अगर आप सच्चे इंसान हैं तो
अपने रिश्तों में वादे, भरोसा और दिल कभी न तोड़ें

कोई खुशियों के लिए रोया तो, कोई दुखो के पनाह में रोया
अजीब सिलसिला हे इस ज़िन्दगी का, कोई भरोसा के लिए रोया तो
कोई भरोसा कर के रोया

आपको उन लोगों पर विश्वास जरूर करना चाहिए
जिनको अपने आप पर विश्वास हो

कीमत पानी की नहीं, प्यास की होती हैं
कीमत मौत की नही, साँस की होती हैं
प्यार तो बहुत करते हैं दुनिया में, कीमत प्यार की नही, विश्वास की होती हैं

भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं

Bharosa Status 2 Lines

Bharosa Status 2 Lines

विश्वास वह डोर है जो रिश्तों को बांधता है
विश्वास के बिना किसी भी रिश्ते का टिकना असंभव सा है

जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे, औरों पे सहारा कौन करे
कश्ती पे भरोसा जब न रहा, तिनकों पे भरोसा कौन करे

दीवारें छोटी होती थीं लेकिन पर्दा होता था
तालों की ईजाद से पहले सिर्फ भरोसा होता था

प्यार और विश्वास कभी मत खोना क्योंकि
प्यार हर किसी से नहीं होता, और विश्वास हर किसी पर नहीं होता

विश्वास करने वाले से ज्यादा बेवकूफ, विश्वास तोड़ने वाला होता है क्योंकि
वह अपने छोटे से स्वार्थ के लिए, एक प्यारे इंसान को खो देता है

मालिक पर भरोसा रख, अपने गमों की तू नुमाईश न कर
अपने नसीब की यूँ आजमाईश न कर, जो तेरा है वो खुद तेरे पे चल के आएगा
रोज उसे पाने की ख्वाहिश न कर

सच्ची मोहब्बत भी हम करते है, वफ़ा भी हम करते है
भरोसा भी हम करते है, और आखिर में तन्हा जीने की सजा भी हमे ही मिलती है

अक्सर बुरी सीरतों की सूरतें भी हसीन हुआ करती हैं
संभलना लोग भरोसे पर छुरी चलाते कतराते नहीं हैं

अब इन लहरो पर क्या भरोसा करूं, जब वो मेरे विपरीत ही चल रही है
मुझे तो इन हवाओं पर भरोसा है, जो मेरे पतवार को सहारा दे रही है

उनका भरोसा मत करो, जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ,
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब भी वैसा ही रहे, जब आपका वक्त बदल जाऐ

सब मनुष्यों पर भरोसा न करो, परन्तु योग्य मनुष्यों पर भरोसा करो
पहला मार्ग मूर्खतापूर्ण है, दूसरा विवेक का प्रतीक है

रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो, कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या खुशी में साथ दे, रिश्ते वो हे जो अपनेपन का अहसास दे

दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया, मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया
दिल के सोदागरो से दिल्लगी कर बैठे, शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है, दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है
ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे, जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है

हर इक पल सामने मेरे तुम्हारा ही ये चेहरा हो, तुम्हारी ही महक लाता हवाओं का ये पहरा हो
तुम्हारे प्यार में पागल हुआ दिल कह रहा है अब, तुम्हें मुझ पर भरोसा और गहरा और गहरा हो

उम्मीद है आप सभी को ये पोस्ट Bharosa Shayari in Hindi पसंद आया होगा | पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरुर करें | 

Read Also

Bharosa Shayari in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap