125+ Flower Quotes in Hindi

Flower Quotes in Hindi. फूल हमेशा से इनसान के जिवन क एक अहम हिस्सा रहे है| ये शायरों की शायरी और कवियों की कविताओं की शोभा रहे है| फूल प्यार की भी निशानी है और पूजा का भी प्रतिक है | इसलिए आज का ये पोस्ट ख़ास होने वाला है क्यूंकि इसमें आपको फूल से सम्बंधित कई कोट्स और शायरी पढने को मिलने वाली है |

Flower Quotes in Hindi

Flower Quotes in Hindi

तुम्हारे दिए पुष्प आज भी मैंने सम्भालकर रखे हैं
प्यार के मीठे फल मैंने बस संग तुम्हारे चखे हैं

आप आए तो बहारों ने लुटाई खुश्बू
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई खुश्बू

ख़ुशी से खिला रहता है फूल
उसके चारो तरफ होते है शूल

आपको गुलाब देने वाले हाथों में
हमेशा थोड़ी सी खुशबु रह जाती है

ये नर्म मिजाज़ी है कि फूल कुछ कहते नहीं
वरना कभी दिखलाइए कांटों को मसलकर

लग गई बद्दुआ हमें उन गुलाबों की
जिनका कत्ल हमने तुम्हारी खातिर किया था

अपनी यादों की ख़ुशबू भी हमसे छीन लोगे क्या
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो

सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती
तो माली सारे शहर का महबूब बन जाता

माँ-बाप होते हैं माली, जो हमें सींचकर फूल बनाते हैं
जब हम बीज होते हैं, तब भी हम पर भरोसा जताते हैं

अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है
माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है

Flower Quotes in Hindi

आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है
जो बिना फूलों के शहद बनाती है

जिसकी किस्मत बुरी हो, फूल भी उसे चोट पहुंचा जाते हैं
आती हुई खुशियाँ भी उलटे पांव लौट जाती है

यदि हर छोटा फूल गुलाब बनना चाहेगा
तो वसंत अपनी ख़ूबसूरती खो देगा

वो तो ख़ुश-बू है हवाओं में बिखर जाएगा
मसला फूल का है फूल किधर जाएगा

मुझे उम्मीद है कि जब इतने सारे लोग फूलों की ख़ुशबू लेने बाहर घूम रहे हैं
तो कोई न कोई कुछ पौधे लगाने का भी समय दे रहा होगा

सबसे भीनी ख़ुशबू वाला फूल
शर्मीला और नम्र होता है

अब के हम बिछड़े तो शायद ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें

जवानी के मुरझायें हुए फूल खिल जाते है
जब बर्षों बाद कुछ दोस्त मिल जाते हैं

हम ने काँटों को भी नरमी से छुआ है
अक्सर लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं

सारे जहाँ की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूँ
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ

Best Flower Quotes in Hindi

Best Flower Quotes in Hindi

जो फूलों को मसलकर खुद को बहादुर समझते हैं
उन्हें कह दो, कि पत्थरों को चुटकियों से मसलकर दिखाएँ

सुंदर-सुंदर फूल भी कमाल करते हैं
अपनी खूबसूरती से सबको निहाल करते हैं

माफ़ी वो खुशबू है, जो एक फुल उन्ही हाथों में छोड़ जाता है
जिन हाथों ने उसे तोड़ा होता हैं

जो फूलोँ को देखकर मचलते हैं
उन्हें कांटे भी जल्दी लगते हैं

काटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर
फूलो की सियासत से, मै बेगाना नहीं हूँ

कोई आपके लिए फूल लाये, इसका इंतजार मत करो
अपना ख़ुद का बगीचा लगाकर अपनी आत्मा को सजा लो

जिसको फूल दिया था
उसने ही हमारा phool बना दिया

जो ठंडक, गर्मी और बरसात को सह सकता है
वही फूलों की तरह खिल सकता है

फूल इस बात की चिंता नहीं करते कि वे कैसे खिलेंगे
वे बस खुलकर प्रकाश की ओर मुड़ते हैं और यही उन्हें सुंदर बना देता है

फूलों के साथ काँटों का होना यही बताता है
कभी सुख आना है, तो कभी दुःख से जुड़ना नाता है

Best Flower Quotes in Hindi

कागज का फूल भी महकता है
जब कोई मोहब्बत से दे जाता है

सकारात्मक नजरिये वाले व्यक्ति के लिए
सारी दुनिया एक खूबसूरत फूलवारी है

फूल फूलदान से कहीं ज्यादा
अच्छे पौधे पर लगते हैं

बिना फूलो वाला बगीचा
बिना दयालुता के शरीर के सामान होता है

चट्टानों पर खिले फूल यह बताते हैं
कि दुनिया में कुछ भी सम्भव है

फूल बिखराता हुआ मैं तो चला जाऊँगा
आप काँटे मेरे राहों में बिछाईये तो सही

ज़िन्दगी एक फूल की तरह है
जिसमे प्यार शहद की तरह है

सुंदर-सुंदर फूल भी कमाल करते हैं
अपनी खूबसूरती से सबको निहाल करते हैं

तुम्हे याद करूं या तुमसे बात करूं
अगर तुम चाहो एक सुंदर सा गुलाब गिफ्ट करूं

फूलों से कहीं खूबसूरत गिफ्ट हो सकता है, उस फूल का पौधा
जो लम्बे समय तक आपकी उपस्थिति का एहसास दिलाएगा

Flower Motivational Quotes in Hindi

Flower Motivational Quotes in Hindi

याद रखें कि बच्चे, विवाह, और फूलों के बागान
उन्हें मिलने वाली देखभाल को दर्शाते हैं

पतझड़ एक दूसरे बसंत की तरह है
जब सभी पत्तियां फूल बन जाती हैं

ख़ूबसूरत गुलाब मोहब्बत का पैगाम देते है
आज भी इश्क में आशिक अपनी जान देते है

तारीफ़ अपने आप की करना फिजूल है
खुश्बू खुद बता देती है कौन सा फूल है

अगर आपको फूलो से प्यार है
तो उसे तोड़ो नहीं, पानी दो

गमलों में लगे गुलाब, ढूंढते भले कोमलताएं
ना जाने कौन से हाथ, तोड़ इन्हें ले जाए

फूलों से ज्यादा महक आएगी तुम्हारे हाथों से
किसी के रास्ते से काँटा हटाकर तो देखो

दर्द के फूल भी खिलते है, बिखर जाते है
जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते है

जियो तो फूलो की तरह, बिखरो तो खुशबू की तरह
क्योकि ज़िन्दगी दो पल की है

थामी हुई खुशी बीज है
बांटी गई ख़ुशी फूल है

Flower Motivational Quotes in Hindi

फूल तो दो दिन बहारे जां फिज़ा दिखला गए
हसरत उन गुंचों पे है जो बिन खिले मुरझा गए

फुल यूँ ही नहीं खिलते
“बीज” को दफ़न होना पड़ता है

दर्द के फूल भी खिलते है, बिखर जाते है
जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते है

फूलदान में फूल मुस्कुराता है
लेकिन अब हंसता नहीं

महसूस तो करते है मगर छू नहीं सकते
तुम फूल नहीं, फूल की खुशबू की तरह हो

वो सहन-ए-बाग़ में आए हैं मय-कशी के लिए
खुदा करे के हर इक फूल जाम हो जाए

कोई काँटा चुभा नहीं होता
दिल अगर फूल-सा नहीं होता

काटों से गुज़र जाता हूँ दामन को बचा कर
फूलो की सियासत से, मै बेगाना नहीं हूँ

नजरो को नज़ारो की कमी नहीं होती, फूलों को बहारों की कमी नहीं होती,
फिर क्यों हमें याद करोगे आप, आप तो आसमान हो
और आसमान को तो सितारों की कमी नहीं होती

अपनी बात उठाएं, आवाज नहीं
यह बारिश है जो फूल उगाती है, गड़गड़ाहट नहीं

Shayari on Flowers in Hindi

Shayari on Flowers in Hindi

कुछ रिश्ते भी उस गुलाब जैसे होते है
जरा सा कस कर क्या पकड़ो पूरे बिखर जाते है

मुझ कांटे के जीवन में, वो फूल बनकर आई थी
और अपनी खुशबू छोड़कर चली गयी

माफ़ी वो खुशबू है जो एक फुल उन्ही हाथों में छोड़ जाता है
जिन हाथों ने उसे तोड़ा होता हैं

फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं
काँटे बेकार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं

जहाँ फूल की कली खिलती हो
वहाँ आशा की कली भी खिलती है

आशिकों के महबूब के पैरों की धुल हूँ
हाँ मैं इक लाल गुलाब का फूल हूँ

ख़ुशी के फूल उन्हीं के दिलों में खिलते हैं
जो अपनो से अपनो की तरह मिलते हैं

फूलों में मेरी कोई प्राथमिकता नहीं है
जब तक कि वे जंगली, स्वतंत्र, सहज हैं

फूल तो दो दिन बहारे जां फिज़ा दिखला गए
हसरत उन गुंचों पे है जो बिन खिले मुरझा गए

जिनके दिल में फूल होते हैं, उन्हें फूल दीखते हैं
जिनके दिल में कांटे होते हैं, उन्हें कांटे दीखते हैं

Shayari on Flowers in Hindi

फूल जमीन के गीत है
जो धरती माँ के होटो से निकलते हैं, बिना आवाज़ के

अगर हर सुबह ढेर सारे फूल देखने को मिलें
इससे बेहतरीन जिंदगी और क्या हो सकती है

सुख हो या दुख में, फूल हमारे नित्य मित्र हैं

उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया
मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है

रंग-बिरंगे और तरह-तरह के फूल यह बताते हैं
कि ईश्वर कितना बड़ा वैज्ञानिक और कलाकार है

शाखें रही तो फूल भी, पत्ते भी आएंगे
ये दिन अगर बुरे हैं तो अच्छे भी आएंगे

जो खुद पंखुड़ियों सी नाजुक है, उसे मैं क्या गुलाब दूं
जो मेरी हर शायरी में है, उसके नाम के गजल में ऐसा क्या लिख दूं

पंखुडियां तोड़ कर आप
फूल की खूबसूरती नहीं इकठ्ठा करते

फूलों से तुम हँसना सीखो,भंवरो से तुम गाना
दरखत की डाली से सीखो, फल आये झुक जाना

फूल सी उस लड़की ने मुझे आशिकी सिखाई है
यूँ हीं नहीं मिली, वो किस्मत की कमाई है

Flower Status in Hindi

Flower Status in Hindi

स्वर्ग से तीन चीजें हमारे पास रहती हैं
तारे, फूल और बच्चे

फूल ने कहा ख़ुश्बू से मेरे साथ आना छोड़ दो, मुझ पर छाकर दूसरों पर रंग ज़माना छोड़ दो
ख़ुश्बू ने कहा प्रेम है सच्चा जो कहोगे वही कर जाएंगे, अगर तुम मुझसे अपनी पहचान बनाना छोड़ दो

फूल से आशिक़ी का हुनर सीख ले
तितलियां ख़ुद रुकेंगी सदायें न दे

फूल लोगों को हमेशा बेहतर, खुश और अधिक मददगार बनाते हैं
वे आत्मा के लिए धूप, भोजन और औषधि हैं

आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है
जो बिना फूलों के शहद बनाती है

अपनी जड़ों की गहराइयों में
सभी फूल प्रकाश रखते हैं

मैं और सभी से नफरत कर सकता हूँ
लेकिन फूल मुझे हमेशा प्रिय रहेंगे

हर फूल को गंदगी में से खिलना होगा

कृतज्ञता एक फूल है
जो महान आत्माओं में खिलता है

उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया
मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है

Flower Status in Hindi

बिना धुप के कोई फूल खिल नहीं सकता
और बिना प्रेम के कोई मनुष्य जीवित नहीं रह सकता

फूल सबसे प्यारी चीजें हैं जिन्हें भगवान ने कभी बनाया है
और एक आत्मा डालना भूल गए हैं

एक फूल अपने पास खिले फूल से प्रतिस्पर्धा
करने के बारे में नहीं सोचता, वह सिर्फ खिलता है

जो फूल सूरज का अनुसरण करता है
वह बदली के दिनों में भी यही करता है

पुष्प, कुसुम, सुमन या फूल का मतलब होता है
सकारात्मकता, नवीनता, प्यार, आशा, कोई खास, उल्लास, उत्सव

रेगिस्तान में खिलने वाला फूल दुनिया को यह साबित कर देता है कि
विपत्ति चाहे कितनी भी बड़ी हो, उसे पराजित किया जा सकता है

बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर है
मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले

हम एक फुल से यह सिख सकते हैं, की कैसे हम अपने आप को निछावर करके
और बिना स्वार्थ के दुसरों की खुशियों को और भी बड़ा सकते हैं

न किसी के दिल की हूँ आरजू, न किसी नजर की हूँ जुस्तजू
मैं वो फूल हूँ जो उदास हैं न बहार आये तो क्या करूँ

प्रकृति की सबसे निष्पक्ष वस्तु फूल है
जिसकी जड़ें अब भी पृथ्वी और खाद में हैं

Best Flower Quotes in Hindi For Instagram

Best Flower Quotes in Hindi For Instagram

यदि आप फूल की देखभाल करेंगे, तो वह खिल जाएगा
फिर चाहे कितने ही खरपतवार उसे घेरे हुए हों

ख़ामोश बैठी गजल को अल्फाज़ दे आया
आज एक गुलाब को गुलाब दे आया

उसका हंसता चेहरा हमेशा खिलते फूल सा लगा लगता है
उसकी तरह मुझे भी आशिकी का रोग लगा

जंगली फूलों की तरह, आपको ख़ुद को उन सभी जगहों पर बढ़ने देना है
जहाँ लोगों ने सोचा था कि आप कभी नहीं बढ़ पाएंगे

कितना महफूज़ था गुलाब काटों की गोद में
लोगो की मोहब्बत में पत्ता-पत्ता बिखर गया

फूल है गुलाब का तोड़ा नहीं जाता
आप जैसे दोस्तों को छोड़ा नहीं जाता

हर सुबह आपको असल दें, हर फूल आपको मुस्कान दें
हाँ दुआ करते हैं, कि खुदा आपको नए सवेरे के साथ कामयाबी का नया आस्मां दे

हर गुलाब की किस्मत में नही होता
किसी किताब में घर मिलना

वो फूल नही, फूलों की टोकरी थी
वो सचमुच कमाल की छोकरी थी

कई आंखें घास के मैदान से गुजरती हैं
लेकिन कुछ को ही उसमें फूल दिखाई पड़ते हैं

गुलाब पर ये जुल्म क्यों ढाते है लोग
इश्क़ के इजहार के लिए तोड़ लाते है लोग

तेरे बगैर किसी और को देखा नही मैंने
सुख गया तेरा गुलाब लेकिन फेका नहीं मैंने

काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था

Flower Love Quotes in Hindi

Flower Love Quotes in Hindi

मोहब्बत में कागज के फूलों से भी खुशबु आती है
क्योंकि मोहब्बत अपने साथ मरहम जो साथ लाती है.

उसके गले लगने की खुशबु अब भी मुझसे आती है
ना जाने कैसे वो दूर रहकर भी मुझे दीवाना बनाती है

उसके साथ ने मुझे फूलों सा खूबसूरत बना दिया
खुद को खोकर कैसे सब कुछ पाते हैं यह बता दिया

खुशबू कैसे ना आये मेरी बातों से यारों
मैंने बरसों से एक ही फूल से मोहब्बत की है

गुलाब की तरह है तुम्हारी मौजूदगी मेरे बाग में
जब से आई हो महक सी आ गई है मेरी जिंदगी

मेरे आने से पहले फूलों को बिछाना
कोई नहीं है, मेरा उससे बड़ा दीवाना

गुलाब से पंखुडिया अलग होने लगी है
लगता है प्यार में की हुई गलतियाँ अब सुधरने लगी है

बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्भखत उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया

जो प्यार में हो, लेकिन फूल उसे रोमांचित ना करते हों
उसके प्यार पर शक हीं किया जा सकता है

उसका हंसता चेहरा हमेशा खिलते फूल सा लगा
लगता है उसकी तरह, मुझे भी आशिकी का रोग लगा

तेरे नाजुक लबों की क्या कहिए, पंखुड़ियां है गुलाब की
आरूज है की चूम लूं इन लबों को, छलकता जिसमे है नशा ए शराब की

फूल इस सोच में गम हैं, की कहाँ महकेंगे, तितलियों के लब-ए-इजहार पे पाबंदी है
कत्ल करने की खुली छूट है अब भी, लेकिन प्यार मत करना, यहाँ प्यार पे पाबंदी है

प्रेम एक ख़ूबसूरत फूल के समान है जिसे मैं छू नहीं सकता
लेकिन जिसकी खुशबू बगीचे को बस अपनी तरह का एक आनंदित स्थान बना देती है

उम्मीद है आप सभी को आज का ये पोस्ट Flower Quotes in Hindi पसंद आया होगा| पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों को श्रे करना ना भूले | 

Read Also

 

Flower Quotes in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap