Friendship Breakup Quotes in Hindi. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो बाकी सभी रिश्तों से अनूठा होता है | जिंदगी में अगर दोस्त, यार ना हो तो जिंदगी बिलकुल सुनी लगती है | ये दोस्त ही होते है जिनके साथ हम अपने अच्छा, बुरा समय गुजारते है, हँसते-खेलते है | लेकिन जब ये ही दोस्ती टूटती है दिल को दुःख पहुँचता है और ये दुःख तब और बढ़ जाता है जब दोस्त आपके पीठ पीछे वार कर के आपसे दोस्ती तोड़ता है | जीवन में ऐसे मोड़ अक्सर आते है और ऐसे ही दौर पर आजका ये पोस्ट है |
Table of Contents
Friendship Breakup Quotes in Hindi
दोस्ती तुमने तोड़ी है, तकलीफ मुझे हो रही है कुछ वक्त में सब ठीक हो जाएगा, चलो अच्छा है दोस्ती तुमने तोड़ी है
मुझे छोड़ कर अगर तुम खुश हो, तो दुआ ये मैं करूंगा कि कभी भी तुम्हे मैं मिलू ही नहीं
तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते इसलिए तो तुम्हे हम नज़र नहीं आते
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है, ग़म छुपकर मुस्कुराना पड़ता है कभी उनके हम भी थे दोस्त, आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता था
तुमने दोस्ती करके नजदीकी बढ़ाई, फिर दोस्ती तोड़कर दूरी बढ़ाई तुमने मुझे हमेशा बहुत सताया, क्या तुम्हें ऐसा करके मजा आया?
सबसे अच्छा दोस्त मानता था मैं तुम्हें, अपने भाई जैसा मानता था मैं तुम्हें मुझसे दोस्ती तोड़ते हुए शर्म नहीं आई तुम्हें
तेरी मुझे जरूरत अब नहीं है, तू मेरा अब दोस्त नहीं है जैसा भी था कभी हमारा रिश्ता, वो प्यारा सा रिश्ता हमारे बीच अब नहीं है
आज उनकी दोस्ती में कुछ कमी देखी, चाँद की चांदनी कुछ नमी सी देखी उदास हो के लौट आये हम अपने घर, उनकी महफ़िल जब औरों से जमी देखि
Friendship Breakup Quotes in Hindi
जब तुमने दोस्ती तोड़ी तब मैं रोया उसके बाद मैं चादर तान बेफिक्री से सोया
हमने उन्हें अपने दिल में बिठाया, परिवार का अपने हिस्सा बनाया पर उन्होंने हमारी दोस्ती का अच्छे से बहुत फायदा उठाया
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ, जिंदगी बदलती है वक्त के साथ वक्त नहीं बदलता है दोस्तों के साथ, बस दोस्त बदल जाते है वक्त के साथ
कांटों से मैंने दोस्ती की, उन्होंने बदले में दर्द दिया बताया था सबने कि ये बहुत चुभेगा, लोगों की बात को मैंने ही अनदेखा किया
पल भर में दोस्ती टूट गई, मेरी दोस्त मुझसे दूर हो गई मेरी जिंदगी से तेरे जाते ही, मेरी किस्मत भी रूठ गई
एक तेरा नाम लेते ही, मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती थी मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना होता था, मेरी जान में जान आ जाती थी
तुमसे दोस्ती तोड़ रहे हैं हम, तुम्हें भी अकेला छोड़ रहे हैं हम काफी किया तुम्हारे लिए आंखों को नम, अब तुम्हारे जैसे हो गए हैं हम
तुम्हारे शायद काफी नजदीक हो गया था मैं इसलिए दूर होने पर तुमसे इतनी तकलीफ हो रही है
Friendship Breakup Shayari in Hindi
तूफ़ान में हम बिखरते चले गए, तन्हाई की गहराई में उतरते चले गए जन्नत थी हर सुबह शाम जिनके साथ, एक एक कर के वो सब दोस्त बिछड़ चले गए
अगर मुझसे दोस्ती तोड़कर तुम खुश हो तो में दुआ करूंगा, में तुम्हे कभी मिलू ही नहीं
तुमसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया, मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया हम तो जागते ही रहे तुम्हारे ही ख्यालो में, और तुम्हे सोकर भी मेरे खयाल ना आया
वक्त कितना भी बुरा हो, गुज़र ही जाता है हर किसी की असलियत दिखा ही जाता है
दिल तोड़ो तुम और माफ मैं करूं पर मेरे जख्मों को में कैसे साफ करूं
खास से वो फिर आम हुआ बस ऐसे ही मेरा और उसका किस्सा तमाम हुआ
दिल से तुम्हें निकाल देंगे, तुम्हारे दिया हुआ भेज देंगे दोस्ती तो अब टूट ही गई है, दुश्मनी करेगा तो वो भी देख लेंगे
बुरे वक्त में मैं अकेला हूं, कोई दोस्त अब साथ नहीं किसी को अब दोस्त कहूं, किसी में भी वो अब बात नहीं
Friendship Breakup Shayari in Hindi
इतने बुरे भी नहीं थे हम जितना बुरा तुमने किया हमारे साथ
अब दोस्त भी अजनबी की तरह बर्ताव हमसे करने लगा है लगता है वो किसी और के साथ अब दोस्ती निभाने लगा है
फूलों से भी क्या दोस्ती करने, कुछ पल बाद मुरझा जाते है दोस्ती करो तो काटों से करों, चुभने के बाद भी याद आते है
शुरुआत तुमने की थी, खत्म हम करेंगे अब तुम्हारे लिए, किसी से नहीं लड़ेंगे
दोस्ती की कहानी अब हमारी ख़त्म हो गयी, खुशियाँ आई आकर जाने कहाँ चली गयी बड़ा नाज था हमें अपनी दोस्ती पर, शायद किस्मत बुरी थी या किसी की नजर लग गयी
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा, यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि, आज आयेगा कोई पैगाम तेरा
वो मेरे बिना अब खुश रहता है, कभी मुझसे मिलने नहीं आता है जरूरत जब पड़ती है मेरी, बस तभी वो मेरे पास आता है
हमें हमारे दोस्त ने ही दिया धोखा दोस्ती दुश्मनों से करके हमारा ही मजाक बना दिया
Dosti Breakup Shayari
मुझे तुमने पराया समझा, पर मैंने तुम्हें अपना समझा दोस्ती निभाई है मैंने तुमसे, तभी तो मैंने अपनो से बढ़कर तुझे समझा
जेब से भले ही मैं गरीब हूं, दिल का लेकिन मैं अमीर हूं तुम जैसे दोस्तों के लिए, मैं दुश्मन हूं
तेरे रूठने का अब मतलब नहीं बनता है, दोस्ती में ऐसी बेवकूफी कोई नहीं करता है जब कोई किसी को दोस्त कहता है, तो वो मुसीबत में उसके साथ रहता है
मुझे मालूम है तेरा हाल, मुझे मालूम है तेरी चाल फिर हम दोस्त हैं या नहीं, ऐसा कुछ पूछता है तू सवाल
हम कभी दोस्ती तोड़ते नहीं है, दोस्त को अकेले छोड़ते नहीं है पर अगर कोई दोस्ती तोड़ ले, तो हम उससे मिलते नहीं हैं
बड़े अजीब है ये जिंदगी के रास्ते, अनजाने मोड़ पर कुछ लोग दोस्त बन जाते है मिलने की ख़ुशी दे या ना दे, बस दोस्त बदल जाते है वक्त के साथ
कुछ यूँ ख़त्म करते जा रहे हो, रश्मे दोस्ती हम से दोस्त जैसे हम तुम्हे याद ही ना आयेंगे फिर कभी
चुपके से मैं टूटा था, जमीं पर बिखरता तो शोर हो जाता क्या करूं शिकायत गैरों से, अपनो ने ही जब कोई मौका नहीं छोड़ा
Dosti Breakup Shayari
कभी माफ खुद को नहीं कर पाओगे जिंदगी में जिस दिन कमी हमारी पाओगे
तुझे मुझसे जलन थी तो मुझे बता देता, तेरी दोस्ती के लिए मैं प्रेमिका को दूर कर देता पर तूने उससे मेरी बुराई की है, इस बात को मैं कैसे भुला देता
अरे जा तेरे जैसे दोस्त से अच्छा दुश्मन है, उनमें खुलकर दुश्मनी करने का दम है तेरे चलते आज मेरी आंखें नम हैं, पर तुम्हें इस बात का न कोई गम है
दोस्ती ने हर ग़म सहना सिखा दिया, मुस्कुराती हुयी आँखों को बहना सिखा दिया अक्सर महफिलों में गूंजती थी आवाज मेरी, अब ये वक़्त हे की चुप रहना सिखा दिया
मैंने तुम्हारी परवाह करता था, मैंने तुम्हारे लिए लड़ता था ये बात कभी नहीं कहता था, दोस्त था इसलिए चुप रहता था
दोस्ती के खातिर मैंने अपना सब कुछ लगा दिया और तुमने उस दोस्ती का ये सिला दिया
आज वो अनजान बनकर करीब से गुजरे गए कभी जो दूर से ही पहचान लिया करते थे
जाने के बाद मेरे, तुम्हें ये जरूर एहसास होगा एक था सच्चा दोस्त, उस जैसा कोई न दूजा होगा
Friendship Breakup Status in Hindi
जेब से गरीब हूं, दिल का आमिर हूं, तेरे जैसे दोस्तों के लिए, मैं दुश्मन हूं
कितनी आसानी से कह दिया तुमने, की बस अब तुम मुझे भूल जाओ साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता, की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ
कुछ लोग दोस्त बनाकर मतलब निकाल लेते हैं जब मतलब निकल जाए तो दिल से निकाल देते हैं
मुझे तुम्हें खोने का डर रहता था तुम कभी दोस्ती नहीं तोड़ोगे, ऐसा मैं खुद से कहता था
तरसते थे जो दोस्त हमसे मिलने को कभी, ना जाने वो क्यूँ आज मेरे साए से भी कतराते है हम भी वही है, दिल भी वही है, ना जाने क्यूँ लोग बदल जाते है
गम जुदा जबसे नज़ारे हो गए, गर्दिश में जबसे हमारे सितारे हो गए निभाई है कुछ यारों ने दोस्ती ऐसी, की दुश्मन भी दोस्त से प्यारे हो गए
मत गिन दोस्ती में खता, किसने कितना किया गुनाह दोस्ती ही तो एक नशा है, जो तूने भी किया और मैंने भी किया
अच्छा हुआ अपनी असलियत को दिखा दिया, अच्छा हुआ धोखेबाज का मतलब बता दिया जिंदगी में तेरे आने से ये भी मैंने सीख लिया
अब मुझे दोस्ती करने से डर लगता है क्योंकि हर कोई अब तेरे जैसा लगता है
तुम अपने जीवन में खूब कामयाब हो और खुश रहो पर कभी किसी को यूं इस तरह से झूठे मन से दोस्त न कहो
इन आँखों से सपना चुराया ना करो, हमारी दोस्ती को आजमाया ना करो तुम्हारी एक हंसी मेरे दिल की धड़कन है, उन्हें यूँ आंसुओं में गंवाया ना करो
तेरी औकात नहीं मुझसे दोस्ती करने की, तेरी औकात नहीं मुझसे लड़ने की तू सोच रहा है दोस्ती टूटने के बाद दुश्मनी करेगा, पर तेरी औकात नहीं मुझसे दुश्मनी करने की
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं मैं भूला नहीं हूँ किसी को; मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में