Jhumka Shayari in Hindi. झुमके हमेश से ही महिलाओं के श्रृंगार का एक महत्वपूर्ण भाग रहे है जो स्त्री की सुन्दरता में चार चाँद लगा देते है | झुमकों का आकर्षण ऐसा रहा है की इसपर आजतक कई गाने भी बन चुके है | अगर किसी महिला के झुमको उसकी खूबसूरती को बाधा रहे है और आप उसके झुमकों की तारीफ़ करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है| इस पोस्ट में हम आपके लिए झुमकों पर कई शायरियां लेकर आये है |
Table of Contents
Jhumka Shayari
जो वादा तुमसे किया है, हर इक वादा निभाऊंगा, चाँद सितारे तोड़ कर नहीं ला सकता, पर तुम्हारे लिए झुमका लाऊंगा
माना मेरे नाम का सिन्दूर नहीं लगा सकती हो तुम मगर मेरे प्यार का झुमका तो पहन ही सकती हो
गिले शिकवों का हिसाब लगाकर बैठे थे वो झुमका पहन कर आये और हम सब भूल गए
तेरे झुमके की क्या तरीफ करूँ, यह तो बहुत आम है लेकिन जब तुम इसे पहन लेती हो, इसकी कीमत लाखों में हो जाती है
तेरे कानों का झुमका,मेरे बगीचे में क्या गिरा बगीचे की मिट्टी भी, तेरी जुल्फों की खुश्बू से महक उठी
कहने को तो ये महज एक झुमका हैं पर तेरे वो आखिरी मुलाकात की, सिर्फ यही तो एक निशानी हैं मेरे पास
झुमके से कह दो गालों को चूमना छोड़ दे इश्क रुस्वा हुआ तो कत्ल हजार होंगे
दिल तो तुम्हारा चुरा ना पाए, चुराए हुए झुमके से ही ज़िंदगी काट लेंगे अगर मोहब्बत तुमको हो जाए कभी हमसे, तो इन्ही झुमकों का तुम्हे उपहार देंगे
आंखों से गुफ्तगू का जवाब वो इस तरह देती है कभी पलके झुका तो, कभी झुमके हिला देती है
तुम नजरें मिलाकर जब शर्माती हो, हाथों से बालों को हटाकर झुमका दिखाती हो आशिको के मासूम दिल पर, एक साथ सौ-सौ बिजलियाँ गिराती हो
Jhumka Shayari
उँगलियों से छूकर झुमके को, इस तरह से अपनी अदा दिखाई दिल का कब कत्ल हुआ, यह बात मुझे समझ में ना आई.
तेरे कान के यह झुमके मुझे बहुत जलाते हैं क्योंकि हर दफा तेरे गले को चूम कर चले जाते हैं
आँखों में काजल, जुल्फें खुली और, कान में झुमका पहन कर आती है इस फ़िल्टर के जमाने में मुझे, उसकी यहीं सादगी भाती है
चाय अदरक वाली और मोहब्बत झुमके वाली
आज वो झुमका भी, तेरे कानों में इतरा रहा है मामूली सा झुमका तेरे गालों को चूम, खूद को खुशकिस्मत बता रहा है
ये झुमका भी बहुत आफ़त मचाता है पहनती हूँ मैं, दिल उनका धड़काता है
मोटर ना बंगला मांगू, झुमका ना हार मांगू सईयां बेदर्दी मेरे थोड़ा सा मैं प्यार मांगू
बार-बार चेहरे से जुल्फों को हटा रहे है वो' लाये है हमउनके लिया झुमके सबको बता रहे है वो
उन्हें झुमके बहुत पसंद है और हमें झुमके में वो
पीने के लिए चाय हो तो, होनी चाहिए अदरक वाली प्यार करने के लिए लड़की हो तो, होनी चाहिए झुमके वाली
Shayari on Jhumka
हुस्न उसका मुझ से पूछते हो तो सुनो एक झुमका उसका पूरा ताजमहल समेट लेता है
भारी महफिल में तुम्हारे झुमके का शोर है और तुम हमसे ही आकर पूछती हो, हमारा लिहाज़ किस ओर है
इश्क़ के महाभारत में झुमका किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं
तुम्हे हथियार रखने की जरुरत नहीं हैं तुम झुमके से अपने कत्लेआम कर देती हो
में कहीं भी रहूं, तेरी बालियों की खनक हमेशा मेरी जहन में रहती है
मुझे तो तुम्हारे झुमके तक से प्यार हैं तुम्हे यह जिस्म की गलतफहमियाँ मिटानी होगी
चेहरे से खूबसूरत, कानों में बड़ी बाली है जिस पर मेरा दिल फ़िदा है वो बड़ी झगड़े वाली है
संयोग तो देखिये जनाब आपको झुमके पसंद हैं और हम बरेली से हैं
तस्वीर मेरी भी वापस ना की उसने मैंने भी उसके कान का झुमका नहीं दिया
आप हमारे दिल की रानी हो हम सबको बताते हैं जब देखते हैं आपके झुमकों को तो खो जाते हैं
Shayari on Jhumka
दिल के धड़कनों की तबाही के लिए मेरे झूमके की खन-खन ही काफी है
क्या खूब सजता है श्रृंगार तुझ पर लबों पे लाली और कानों में बाली
झुमका बरेली वाल कानों में ऐसा डाला झुमके ने ले ली मेरी जान, हाय रे मैं तेर पर क़ुर्बान
देखो ,कभी झुमका पहनना मत भूल जाना तुम्हारी झुमके की खनक से मेरा दिल धड़कता है
खुले बाल खूबसूरत-सा बड़ा झुमका तुम्हें देखकर दिल हमारा लगाता है ठुमका
खामोशी से ही सही, पर ये बातें हजार करते है उसके झुमके आए दिन कत्लेआम करते है
मुझको लगता है वो दिन भी ‘साज़’ क़यामत का होगा जिस दिन भी उस का झुमका मिरे सिरहाने से निकलेगा
बरेली के झुमके मशहूर है चल तुम्हें दिलाता हूँ आज तेरे जन्मदिन पर तोहफा झुमके लेकर आता हूँ
झुमका पहन जब निकलती हो बाहर तुम्हें देख मर जाते हैं आशिक हजार
तुम्हारे झुमके पर दिल तो आना ही था कमबख्त इतनी जोर जोर से आवाज कर रहे थे
Jhumka Shayari in Hindi
मैं तारीफ करता था उसकी बिंदी कि मेरे लफ़्ज़ कम पड़ गए जब उसने झुमके पहन लिए
जब तुम्हारा झुमका खनकता है, तो ऐसा लगता है मुझे कि तुम अपने पास बुला रही हो, ये नादाँ दिल भी क्या-क्या सोचता है?
झुमके पहन कर कॉलेज आती थी, मुझे देख कर झुमके हिलती थी में इधर हु कहकर मुझे यूं इशारे देती थी
झुमके दिखा के तूर को जिन ने जला दिया आई क़यामत उन ने जो पर्दा उठा दिया
आशिकों के दिल का चैन-करार लूट लेता है लड़कियों का ठुमका और उनके कानों का झुमका
मुझे तुम्हारे झुमके भी, अपनी तरफ आकर्षित करते हैं हम उन लोगों में से नहीं, जो सिर्फ जिस्म पर मरते हैं
आप हमारे दिल में जगह बनाते हो जब यह झुमका पहन के चले आते हो
दिल का मरीज हु, यू ही सदमे ना दिया करो कोई जाके कह दो उनसे, झुमका पहने कर बाहर न निकला करो
सुनना जरा गौर से वो कानो के झुमके कानो में नाम तो लेते होंगे मेरा
मुसीबत है जो तेरा ये झुमका गालों पे झूल गया कहने आया था मैं दिल की बात और भूल गया
तुमने तो बेकार समझ कर फेंक दिया पर सोचो उस झुमके पर क्या गुज़री है
यह झुमके तेरे सब का दिल मोह लेते हैं सब काम छोड़ हम तेरी और नज़रें फेर देते हैं
मास्क, चश्मा, इअरफोन, झुमका सब लटका रखा है मोहतरमा आपने तो, कानों को दुकान बना रखा है
झुमके ने भी झुक के आदाब किया शुकर है आपने भी हमें याद किया
रूठी थी वो न जाने कब से पर मैं शरारत कर गया झुमका दिया हथेली पर और होंठों के रंग ले गया
Jhumke Par Shayari
धकड़नो की तबाही के लिए उसके झुमके की खन–खन की काफी है
काला सूट, बाल खुले है, और चश्मा भी लगा रखा है तुम्हारे झुमके ने तो, अलग ही बवाल मचा रखा है
कैसे कह दू कि तुम मुझसे बहुत दूर हो बनकर झुमका हर वक्त मेरी रूह को चूमते हो
हवाओं को भी इजाजत न दी जिसे छूने की कमबख्त झुमके उसके गालों को सरेआम चुमते रहे
अपने कानों में पहले ले मेरे दिल की धड़कन मैं तिरे वास्ते लें आया हूँ झुमका दिल का
अपने कानों में पहले ले मेरे दिल की धड़कन मैं तिरे वास्ते लें आया हूँ झुमका दिल का
खूबसूरत झुमका डालकर, वो मेरे सामने आई थी जब वो पहली बार मेरे दिल मे समाई थी
चांद तो तोड़ा ना जाएगा मुझसे अब चलो, यूं करूं तुम्हें झुमके ला देता हूं
तेरे झुमके की क्या तरीफ करूँ, यह तो बहुत आम है लेकिन जब तुम इसे पहन लेती हो, इसकी कीमत लाखों में हो जाती है
लड़खड़ाते बुजुर्ग को संभालने, भरे बाजार में कोई न झुका और गोरी का झुमका क्या गिरा, पूरा बाजार घुटनों पर आ गया
Jhumka Quotes in Hindi
आप हमारे दिल की रानी हो हम सबको बताते हैं जब देखते हैं आपके झुमकों को तो खो जाते हैं
तेरे हुस्न को देख दिल हिल जाता है यह झुमका बीच में आकर हमें संभाल जाता है
बाल भी खुले थे, उसने काजल भी लगा रखा था उसके झुमके ने तो अलग ही उधम मचा रखा था
इस टूटे हुए दिल को सुकून और सहारा मिलता है जब महफ़िल में तुम्हारे झुमके का इशारा मिलता है
कुछ यूं चमकता है खूबसूरत झुमका आपका मानो जैसे चांद के पास कोई तारा हो
उसने कहा, याद रखूं ता–उम्र ऐसा कुछ कह दो मुझे ये भी फीके लगते है तुम्हारे आगे ऐसा कहकर मैंने “झुमके” पहना दिया उसे
कानों में उनके जो ख़ूबसूरत झुमके लटके है उन्हें क्या खबर, उसमे कितने दिल अटके हैं
तुम भूल जाओगी इन भारी झुमकों का दर्द इतने प्यार से सहलाया करूँगा कानों को
क्या तरीफ करूँ तेरे हुस्न की, तेरा हुस्न बहुत कमाल है एक तो तुम हुस्न की परी, ऊपर से यह झुमका बवाल है
सुनो, जब तुम बार बार बालों को, कान के पीछे फंसा देती हो ताकी ‘हम’ तुम्हारे नये वाले झुमके को notice कर सके तो अच्छा लगता है
किसी को घायल कर गयी तेरी अदा, किसी को मार गयी तेरी मुस्कान हम मरे तो तेरे झुमकों को देख, इन झुमकों में लगती हो कमाल मेरी जान
झुमके की तारीफ में लोग, ना जाने क्या-क्या कहते है मुझे तो यह दो-तीन तल्ले का खूबूसरत मकान लगता है
आपको आज का पोस्ट Jhumka Shayari कैसा लगा हमें कमेंट में बताएं और पोस्ट को दोस्तों में शेयर करना ना भूले |