Khatu Shyam Shayari in Hindi. खाटू श्याम को भारतीय धर्म में एक महत्वपूर्ण देवता माना जाता है। उन्हें महाभारत के महारथी घतोत्कक्ष का पुत्र भी माना जाता है | खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है जहाँ भक्तों का मन आदर्श और शांति से भर जाता है।
मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में किया गया था, और तब से यह भक्तों के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थल बना हुआ है। बाबा खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण के अवतार माना जाता है | हर साल हजारों लोग खाटू श्याम के दर पर अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने और भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। खाटू श्याम जी का मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह राजस्थान की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का भी प्रतीक है।
Table of Contents
Khatu Shyam Shayari in Hindi
मुझे ना स्वर्ग चाहिए, ना धन-दौलत मुझे बाबा सिर्फ आपका साथ चाहिए
मेरे आँसुओं की भी कुछ कीमत है, जो बाबा श्याम तेरी नजरों में खोया मान मेरा मुझे लौटा दो, यही अरज है मेरे अधरों में जय श्री श्याम
हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरी होंगी आस
गम ने हंसने न दिया जमाने ने रोने न दिया, इस उलझन ने चैन से जीने न दिया थक के जब सितारों से पनाह ली, नींद आई तो श्याम तेरी याद ने सोने न दिया जय श्री श्याम
मेरी तो बस श्याम बाबा आपसे आस हैं आपके हाथों में ही बाबा मेरी लाज हैं
आज अकेला हूँ इस भरे संसार में, कोई नहीं मेरा इस भरे परिवार में कुछ तो दर्द महसूस कर लो हे श्याम, कितनी है उदासी मेरी पुकार में जय श्री श्याम
बड़े बड़े संकट टल जाते हैं, जब साथ हो श्याम हमारा हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा
कितनी आंधी आई कितने तूफान आये, लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा श्याम मेरा हर पल साथ निभाये
अहिला माँ को लाल है, भीम बलि सो वीर जो हार के जावे है दर पे, उसकी बदलदे यो तक़दीर
खाटू वाले मैं नहीं मानता था किसी को पर तुझे देखने के बाद पागल स हो गया हु
Khatu Shyam Shayari in Hindi
मेरे श्याम.. मुझे मंजूर है ये सौदा, आप यूं ही याद आते रहो आंसुओं के सहारे ही सही, मेरे नैनों में समाते रहो जय श्री श्याम
कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं
भीड़ में दुनिया का सहारा तुम ही हो, कश्ती बीच भवंर में किनारा तुम ही हो थक कर रूक जातें हैं जब जब कदम मेरे, हौसला जो देता है वो इशारा तुम ही हो जय श्री श्याम
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है सजा दे या करदे क्षमा सांवरे तू ही हमारी सरकार है
ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति जय श्री श्याम
वो सुबह कैसी जिसमें तेरा नाम ना हो बाबा बिना तेरी खुशबू लिये कभी हमारी शाम ना हो बाबा हमारे रोम-रोम में बसे हो तुम श्याम वो पलकें ही क्या बाबा जो तेरी याद आये और नम न हो जय श्री श्याम
मुझे भरोसा हैं श्याम पर श्याम से ही आस है, कोई साथ दे या ना दे श्याम मेरे साथ हैं दुनिया वाले तो हमेशा गिराते ही रहे मुझे गिरने से पहले उठाने वाला ऐसा पालनहार जो मेरे पास है जय श्री श्याम
क्या लिखे हम दिल की हकीकत, हमारी आरजू बेहोश है खत पर है आंसुओं की बरसात, और कलम हमारी खामोश है जय श्री श्याम
मैं क्यूं घबराऊँ श्याम, मुश्किल हो लाख भले तू थामें जब पतवार, मिट्टी पे नाव चलें
किसी ने साथ नहीं दिया अपना बनकर बस बाबा आप हमेशा मेरे साथ रहना
Khatu Shyam Ji Shayari in Hindi
तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता हैं सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से
किराए का घर तेरा एक दिन ये भी छूट जायेगा कर ले भजन बाबा श्याम का तेरा जीवन सफल बन जायेगा
श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा
श्याम में ही आस्था, श्याम में ही विश्वास श्याम में ही शक्ति और श्याम में ही है सारा संसार
सांवरे… जब से देखा नजारा आपका, दुनिया के नजारे भूल गये जब से पकड़ी चौखट आपकी, हम सारी चौखट भूल गये जय श्री श्याम
माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा
वो रास्ते के काँटे चुन लेगा, तू नाम लेकर राहों पर चलता चल वो हर पग पर है साथ तेरे, तू नाम उसका जपता रह हर पल जय श्री श्याम
मेरे जिस्म जान में श्याम, बस नाम तुम्हारा है आज अगर मैं खुश हूँ, तो यह अहसास भी तुम्हारा है थामा हुआ है हाथ मेरा आपने यह मुझको मालूम है मेरे हर पल हर लम्हें में श्याम प्यार तुम्हारा है जय श्री श्याम
बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ, और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी, इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ
मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो, मैं नच नच जाऊं खाटूधाम मीरा जैसे हो गयी दीवानी, लोग कहे मुझे पगली सरे आम जय श्री श्याम
Khatu Shyam Ji Shayari in Hindi
हे मेरे बाबा, रूठना मत कभी हमसे, मना नहीं पायेंगे तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में, कि शायद हम अदा नहीं कर पायेंगे
चन्दन हैं खाटू की माटी, अमृत यहाँ का नीर ये दोनों जिसको मिल जाए, बहुत बड़ी तकदीर
दामन को फैलाए बैठे हैं, अल्फाज – ए – दुआ याद नहीं मांगू तो अब क्या मांगू, श्याम तेरे सिवा कुछ याद नहीं
कोई कहता है चांद से प्यारा है तू, कोई कहता है हारे का सहारा है तू पर दुनिया वाले क्या जाने तुझे श्याम, मेरे लिये तो जीने का सहारा है तू
चूम लूं उस राह को, जो तेरे दर पे लेके जाती है टेक लू माथा उस हर मोड़ पर, जो तेरे दर का रास्ता बताती है जय श्री श्याम
सुकून मिलता है मुझे बहुत, तेरे पास होने से, तो क्यों ना एक समझौता कर ले? तुम आस बन कर आओ मेरी ममतामयी भक्ति की और मैं आस्था बन जाऊँ तेरे वजूद की शक्ति की
राहों में खाटू नगरी के बनके मुसाफिर, जब चला मैं तेरी लगन में सहपथिक से जब भी पुछा तेरे बारे में, बोले तू जल में, तू थल में, तू नील गगन में जय श्री श्याम
करनी मुझे श्याम से कुछ फरियाद बाकी है, आज कहनी उनसे कुछ बात बाकी है “मौत”आएगी तो कह देगे जरा रुक, अभी मेरे श्याम से एक मुलाकात बाकी है
श्याम चलते चलते अगर कहीं थक जाऊँ, थाम लेना हाथ सहारा दे देना हारने लगुँ जब जीवन युध्द में, संबल बन मेरी जीत दोबारा दे देना जय श्री श्याम
दुनियां पीट रही ढिंढोरा, श्याम तेरी दातारी का थोड़ा तो ख्याल करो, हमारी भी लाचारी का जय श्री श्याम
Khatu Shyam Quotes in Hindi
दिल का दर्द कोई समझता नहीं, आपके सिवा अब मेरी दिल मै रहता नहीं कोई तुम हो तो जीत लगा दुनिया खाटू वाले, बस ये भगत आपको देखे बिना रहता नहीं
तेरी शरण में आने के बाद परेशानियों ने भी रास्ता बदल लिया कहा जिसके सर पर हो साँवरे का हाथ उसका कोई क्या बिगाड़ेगा
दिल का क्या हैं तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को जय श्री श्याम
झूठे विश्वास, विचार, दुख आदि का त्याग कर, एक बार बाबा के दरबार आ जाओ तुम्हारे सब कार्य स्वयं पूर्ण हो जाएंगे
थोड़ा सा विश्वास रखो तो तार देते हैं, मन में आस रखो तो संवार देते हैं ऐसे दयालु है मेरे श्याम बाबा, दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं जय श्री श्याम
पांचों उंगलियां नहीं है बराबर, सब किस्मत के अनुसार मिले है उसकी किस्मत बहुत बड़ी, जिसको प्यारे तेरा दरबार मिले जय श्री श्याम
आँसू की हर बूंद, तुम्हारी याद में गिरती हैं कभी मिलने से पहले गिरती है, कभी मिलने के बाद गिरती है जय श्री श्याम
गुलाब भी जिसकी सेवा करे वो मेरे श्याम है और कौन कहता है की हार कर जीत नहीं सकता मेरे श्याम के दर जाओ फिर कोई हरा नहीं सकता
मुझे तेरी सेवा मिली मेरे लिये यही बहुत बड़ी सौगात है सांवरे मुझे कुछ देना ना देना मर्जी तेरी है पर जो इस दिल में है उसकी झोली खुशियों से भर देना, तुझसे ये मेरी अर्जी है जय श्री श्याम
दिल का हाल किसको सुनाऊ बाबा, मै अपनी तकलीफ किसको बताऊ बाबा लोगो ने कहाँ तुम हर एक के सहारे हो, अब आप ही बताओ आपको छोड़कर कहाँ जाऊ बाबा
इस दुनिया मे हर कोई किसी न किसी वजह से बदनाम है और मै बस इतना जनता हु खाटू वाले, मेरी दिल और जुवा पर बस तेरा ही नाम है
मेरे सांवरे, तुम खास ही नहीं हर सांस में हो, रूबरू नहीं पर हर एहसास में हो मिलोगे कभी पता नही, मगर हर तलाश में हो, तलाश पूरी हो ना हो मगर हर आस में हो
राहों में खाटू नगरी के बनके मुसाफिर, जब चला मैं तेरी लगन में सहपथिक से जब भी पुछा तेरे बारे में, बोले तू जल में, तू थल में, तू नील गगन में जय श्री श्याम
हे बाबा श्याम इतना सा मेरा एक काम कर दो खाटू आने वालो भक्तो के हर चेहरो पर मुस्कान भर दो जब भक्त अपने अपने घर पहुंचे, तो इन्हे भी सुदामा जैसा हैरान कर दो
मेरे श्याम ने मेरे दिल को चुरा लिया, मेरे श्याम ने मुझे अपना बना लिया और मे क्यों तुझको तलाश करू इस दुनिया मे, मेरे श्याम को मैंने अपने दिल मै सजा लिया