65+ Shani Dev Status in Hindi

Shani Dev Status in Hindi. शनि देव को अक्सर कठिनाइयों, दुःखों और संकटों का प्रतीक माना जाता है। शनि को धर्म, न्याय, कर्म और सत्य का प्रतीक माना जाता है, लेकिन वह जिसको भी श्राप देते हैं, उसे उसके अधर्मी कर्मों की सजा मिलती है। शनि देव की पूजा और उनके व्रत बहुत मान्यता प्राप्त है। शनिवार को उनकी आराधना की जाती है | शनि जी के प्रति भक्ति और समर्पण से व्यक्ति की जिंदगी में आने वाली समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इस पोस्ट में हमने शनि देव से सम्बंधित कई स्टेटस और कोट्स को शामिल किया है | उम्मीद है आप सभी को ये पोस्ट पसंद आएगा |

Shani Dev Status in Hindi

Shani Dev Status in Hindi

प्यार में पागल लड़के और लड़कियां, रोज डे के दिन गुलाब के बिना नहीं रह सकते
और हम तो शनि के दीवाने हैं, जो शनिवार के दिन गिनते रहते हैं

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया
शनिदेव के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया

हे शनि तुम हो सबसे बेमिसाल, तुमसे आँख मिलाएँ किसकी है मजाल
सूर्य के हो पुत्र तुम और छाया के लाल, आपकी शक्ति से डरता है स्वयं काल

जो सत्य के मार्ग पर चलते है, शनि देव उनका बुरा नहीं करते है
ॐ शं शनैश्चराय नमः

अगर आज दुःख के बादल छाएं है, तो कल सुख की बरसात भी लाएंगे
मैं भी भगवान शनि देव का भक्त हूँ, देखता हूँ कब तक मुझे वो रुलाएंगे

भले ही मूर्ति बनकर बैठे हैं, पर मेरे साथ खड़े हैं
आए संकट जब भी मुझ पर, पहले शनिदेव ही लड़े हैं

देव शनि की महिमा देखो करते न्याय बराबर देखो
जीवन के दुःख-कष्ट दूर हो जाते, उनकी शरण में जाकर देखो

सिर्फ यह मत सोचो कि शनि देव दुःख देते है
उस दुःख में जीवन के सत्य का पता चलता है
ॐ शनिचराय नमः

मुट्ठी बांधे जन्म लिया, हाथ पसारे जाना है
इस धरा का, इस धरा पर ही, सब धरा रह जाना है
श्री शनि देव जी की कृपा और आशीर्वाद से, आपके सभी मनोरथ सिद्ध हो

कोई आपका साथ ना दे, तो निराश मत होना
क्योंकि शनि देव से बड़ा, हमसफ़र कोई नहीं है

Shani Dev Status in Hindi

माया को चाहने वाला, हमेेशा बिखर जाता है
और शनिदेव को चाहने वाला, हमेेशा निखर जाता है

दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान
मेरे शनिदेव से मोहब्बत कर लेता, तो मै खुद हार जाता
जय श्री शनिदेव

जो मेरे पास नहीं है, वो शनि के पास है
बस कुछ यादें हैं आपकी, वह मेरे लिए ला जवाब है

आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है
वो मौत देखकर भी हँसते है, जिनके मन में शनिदेव बसते है

औकात मेरी एक छोटी सी है
लेकिन दिल मेरा शनि महाराज वाला है

शनि देव से वो डरे जो सिर्फ सुखों में पला है
वो क्यों डरे जिसकी जिंदगी ही इक सजा है

शनिवार के शुभ दिन पर, चल मन शनि के धाम
जो पूजा शनिदेव की करे, उसके बन जाएँ बिगड़े काम

उत्तम कार्य करने का जो करे वादा
शनि देव मार्ग में कभी ना डालें बाधा

तेरे भक्तों में से एक छोटा सा भक्त हूं, मैं तेरा होने से किस्मत वाला हूं
तेरा होते मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता, क्योंकि मैं शनि महाराज का भगत हूं

शनिदेव जी की शीतल कृपा दृष्टि आप
और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे
जय शनिदेव

Shani Dev Quotes in Hindi

Shani Dev Quotes in Hindi

बाबा शनि देव मुझे अपने आप में यूं ही संभालो
कि मैं ना रहूं तुम बिना, और अपने आप से खुद का हो जाऊं

मुझे मंजूर है गलियों में तमाशा बनना
शर्त ये है कि गलियां मेरे शनिदेव की हो

कभी मंगल तो कभी शनि, कभी राहु भारी है
हर किसी के जीवन में, इक संघर्ष जारी है

कर्म करो ऐसा कि सबको हो फक्र, हरदम समय का चलता है चक्र
सिर्फ भगवान शनि की दृष्टि ना हो हमारे शुभ कार्यों पर वक्र
जय श्री शनि देव

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ
इसलिये मैं शनिदेव के नशे में चूर रहता हूँ

सिर्फ तेरी ही जिंदगी शनि महाराज ने लिखी है
जो तेरे दुख दर्द और मृत्यु तेरा करम निश्चित करते है

झूठ फलता नहीं शनिदेव है दंड प्रधान
सबको मिलता कर्मफल यही विधि का विधान
शनि देव महाराज की जय

अगर कुंडली में शनि के दोष को जाने, तो अपने कर्म और पौरूष को भी पहचाने
अगर वक़्त थोड़ा बुरा हो तो धैर्य रखे, भगवान शनि देव के न्याय को माने

आज शनिवार है, शनि देव का वार है और
आप लोगों पर शनि महाराज का आशीर्वाद सदा बना रहे

भगवान शनि देव कर्म फल दाता है
जैसा कर्म करोगे, वैसा फल पाओगे
जय श्री शनि भगवान की

Shani Maharaj Quotes in Hindi

Shani Maharaj Quotes in Hindi

शनि देव दुःख दे ताकि, इंसान अपने बुराईयों को छोड़ दे
शनि देव दुःख दे ताकि, इंसान अच्छा कर्म करे और परिश्रम से पैसा कमाये
जय श्री शनि देव जी

आग लगे उस जवानी कों
ज़िसमे शनिदेव नाम की दिवानगी न है

कैसे बोल दूं ..कि मेरी हर मन्नत बेअसर हो गई
मेरे ऊपर जब भी कष्ट आया, तो मेरे शनि महाराज को खबर हो गई

बुरे कर्म करने वाल फ़कीर हो जाता है
शनि देव को चाहने वाला अमीर हो जाता है
जय शनि देव महराज

मैंने सारे काम शनि महाराज का नाम लेकर ही करता हूं
और लोग समझते हैं कि यह लड़का बहुत भाग्यशाली है

अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाते है गुरूदेव
दुःख से सुख की ओर ले जाते है शनि देव
शनि देव की कृपा बनी रहे

सजा दे या माफी तू ही सबका मालिक है
तुम हमारी सरकार हो, ये शनि महाराज सबसे बड़ा दरबार तेरा ही है

दुःख में रोने वाला, बिखर जाता है
हृदय में शनि देव को रखकर कर्म करने वाला, निखर जाता है

न्याय के रक्षक और भक्तों के पालक श्री शनि महराज की
मंगल कृपा-दृष्टि सभी जन पर बनी रहे, यही कामना करता हूँ

धन दौलत को चाहने वाला, फकीरों हो जाता है
और शनि महाराज को चाहने वाला, अमीर हो जाता है

Jai Shani Dev Status in Hindi

Jai Shani Dev Status in Hindi

बदलता तो हर जीव है
और जो ना बदले वो ही तो शनिदेव है

गरीबों को शनि महाराज की न्याय की आशा रहती है और
शनि महाराज का गरीबों पर हमेशा आशीर्वाद बना रहता है

आज कल शनि की ढैया चल रही है
इसलिए अपनी दाल नहीं गल रही है

किस्मत का गरीब हूँ, या हूँ बड़ा धनी
पूरा दिन आलस्य में बीतता है, खुद की जिंदगी का मैं हूँ शनि

टूट गया है आत्मविश्वास, मन रहता है बड़ा उदास
हे श्री शनि देव महराज, सदा रहना मेरे साथ

शनि वो हस्ती है जिस से मिलने के लिए यह पूरा संसार तरसता है
और हम उससे उसी महफिल्म रोज उनके दिल में बिठा के रखते हैं

आप पर शनि देव महाराज का आशीर्वाद बना रहे
और बदल दे आपका भाग्य, जो आप की जिंदगी में अभी तक न पाया हो

मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है
हम तो शनिदेव के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है

दुनिया वालों ने मुझे सबक सिखाया है
लेकिन एक शनि बाबा ही है जिन्होंने मुझे अपनाया

मुझ से न्याय की उम्मीद वही रखें
जो सत्य के मार्ग पर चलता हो
जय श्री शनि देव

Shani Dev Shayari in Hindi

Shani Dev Shayari in Hindi

कर्म करो तो फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है
जितना अधिक गहरा हो कुआं, उतना मीठा जल मिलता है
शनि देव महाराज की जय

समंदर है तो सुंदर किनारा भी होगा
दुःख है तो शनि देव का सहारा भी होगा
जय श्री शनिदेव

संघर्ष और चुनौतियों से भरी जिंदगानी है
इसलिए शनि देव को प्रसन्न करने की ठानी है
जय श्री शनि देव महराज की

मुझसे पंगा लेना और, शनि बाबा के दरबार में दंगा करना
भूल कर भी मत करना, नहीं मैं चौराहा पे नंगा करके भेज दूंगा

शनि देव के मंदिर मैं खड़ा होकर, भक्त लोग शनि महाराज कहते हैं
बेसक बोलिए पाप करके भी तुम परेशान हो गए होंगे

पीपल के पेड़ के नीचे कितना भी दीपक जला लो
अगर गरीब आदमी का पेट खाली है ऐसे कर्म का क्या फायदा
जय हो शनि महाराज की

दुःख की आंधी से वे डरते है, जिनके हृदय में डर बसता है
जिसके हृदय में शनि देव बसते है, वो दुःख में नहीं फँसता है

महिमा श्री शनि देव की, मुख से कहि ना जाए
विपदा, संकट, कष्ट सब तुरंत दूर हो जाए
जय श्री शनि देव

नीति न्याय के देवता, शनि है मेरे नाथ, फल मनुष्य के कर्म का देते हाथों हाथ
कोटि कोटि वंदन प्रभु विनती बारम्बार, छत्र छाया रखो सदा, मुझ सेवक के माथ

एक शनि देव ही है जो हमें आगे बढ़ने के लिए उत्साह देते है
और जब दुनिया वाले हमारा साथ छोड़ देते हैं, तब शनि देव ही काम आते है

Shani Dev Images With Quotes in Hindi

Shani Dev Images With Quotes in Hindi

जन-जन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखे, हे शनि देव आप ही पालनहार है
आप ही हमारे सरकार है, सबसे बड़ा आपका दरबार है
ॐ शं शनैश्चराय नमः

ये शनि देव जिंदगी भले ही छोटी देना, लेकिन वर्षों तक दुनिया वालों के दिलों में राज करूं
और अच्छे कर्म कर सकू ऐसा आशीर्वाद देना .. जय हो शनि देव की

शनिदेव और मैं दोनों ही बड़े दिलवाले हैं. वह मेरी गलतियों को माफ करता है
और मैं उनकी सेवा करता हूं, शुभ शनिवार

अगर आपको पता है कि, कुंडली में शनि है और उन्हें कैसे प्रसन्न करना है
तो फिर जीवन में आगे बढ़ने के लिए, आपको सिर्फ अच्छे कार्य करने की जरूरत है

सदा तुम पूरी मेरी हर इक आस करना, हे शनिदेव तुम मुझे ना निराश करना
तेरी भक्ति से मिलता है आत्मा को आराम, आपकी कृपा से रंक भी हो जाए राजा समान

हे शनिदेव जिस पर होती है आप की वक्र दृष्टि, उस व्यक्ति का पल भर में विनाश है
निश्चित आप की कुदृष्टि से, राजा भी होता है पल भर में भिखारी
नहीं डूबती उसकी नैया जो होते हैं शरण तिहारी

न्याय के देवता सिर्फ शनि देव है, जो हर इंसान के कर्मों का हिसाब रखता है
और अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाओ, ताकि फिर बाद में पछताना ना पड़े चाहे
करोड़ों अंधेरों में तुम अपने कर्मों को छुपा नहीं सकते

लोग कहते हैं कि तुम कौन सी दुनिया में जीते हो मैंने भी बोल दिया
मैं शनि महाराज का भक्त हूं, भक्ति में दुनिया नजर नहीं आती

जैसे बिना तपे सोने में चमक नहीं आती, और बिना छेनी हथौड़ी की मार के एक पत्थर मूरत नहीं बन सकती
उसी तरह बिना संघर्ष के एक व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार नहीं आता
और वह निखार मनुष्य के जीवन में शनिदेव लाते हैं

उम्मीद है आप सभी को Shani Dev Status in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा | पोस्ट को शेयर जरुर करें | जय शनिदेव 

Read Also

Shani Dev Status in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap