65+ Lawyer Quotes in Hindi

Lawyer Quotes in Hindi. आज का ये पोस्ट वकील साथियों के नाम है | इस पोस्ट में कुछ कोट्स आपको गुदगुदाएँगे, कुछ कटाक्ष के रूप में है तो कुछ हमारे कानून ब्यवस्था की सच्चाई से आपको रूबरू कराएँगे | भारतीय कानून ब्यवस्था से तो आप सभी परिचित है | यहाँ कभी न्याय मिलने के लिए सालों लग जाते है तो कभी लोगों की एक पीढ़ी न्याय पाने के लिए खफ़ जाती है | हलाकि न्याय ब्यवस्था में सब कुछ बुरा भी नहीं है | भली ही न्याय में कभी देरी हो जाती है लेकिन न्याय अवश्य मिलता है | इस पोस्ट में आप कानून ब्यवस्था के हर तरह के अनुभव को महसूस करेंगे | 

Lawyer Quotes in Hindi

Lawyer Quotes in Hindi

जितना हो सके उतना काले और सफेद कोर्ट से दूर रहना
हमारे बड़े-बुजुर्गों का यही है कहते है

काश !!! मैं भी एक वकील होता
तो इश्क़ की अदालत में टूटे दिल की पैरवी तो करता

तुम्हारे दिल में मुझे उम्र कैद मिले
थक जाए सारे वकील, पर मुझे जमानत न मिले

शायर और वकील ऐसे दर्जी ठहरे
जो अल्फाज़ो की कैची से ख़ामोशी का धागा काट देते हैं

हम भी हुआ करते थे वकील, इश्क़ वालो के कभी
उनसे ”नज़र” क्या मिली, आज खुद कटघरे मै है

बहुत देता है तू उसकी गवाहियाँ, बहुत देता है तू उसकी सफाइयां
समझ नही आता मुझे, तू मेरा दिल है या उसका वकील

एक सच्चा वकील वह है जो सत्य और सेवा को प्रथम स्थान देता हैं
तथा व्यवसायिक पारिश्रमिक को गौण स्थान प्रदान करता हैं

ऐ इश्क़ तेरा वकील बनकर बुरा किया मैंने
शहर का हर शायर तेरे खिलाफ सुबूत लिए बैठा

जिन वकीलों पर न्याय दिलाने की जिम्मेदारी है
उनके लिए ये समाज और देश तहे दिल से आभारी है

इंसान अजीब है, हजार रूपये के लिए लड़ लेते है
और दो हजार ले जाकर वकील को देते है

Lawyer Quotes in Hindi

मनुष्य अपनी सबसे अच्छे रूप में सभी जीवों में सबसे उदार होता है
लेकिन यदि क़ानून और न्याय ना हों तो वो सबसे खराब बन जाता है

झूठ की पैरवी करने वाले वकील
वक्त के सामने तुम्हें भी “हिसाब” देना होगा

मैं अपनी वफ़ा की दलीले देता रहा
उस मोहब्बत के वकील ने मेरी एक ना सुनी

मुझे Advocate बनना है
मुझे अपनी जान को अपने नाम करवाना है

मन तो कर रहा हैं ”वकील” बन जाऊ , और कर दूँ तुम पर एक मुकदमा
कम-से-कम हर तारीख पर , तुम्हारे दीदार तो होते

मुकदमा हम पे मोहब्बत का चला दो
शर्त यह है कि वकील हमारा सरकारी हो

वकालत नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये
IPC का दरिया है, CPC और CRPC से पार लगाना है

जब तक भुगतान न कर दिया जाए
वकील की राय का कोई मूल्य नही होता हैं

तेरी औकात नहीं है मुझसे करने की लड़ाई
शायद तुझे पता नहीं, वकील है अपना भाई.

एक अच्छा वकील वो होता है
जो जीतने के लिए नहीं, इंसाफ के लिए लड़ता है

Advocate Quotes in Hindi

Advocate Quotes in Hindi

तेरे प्यार का अधिवक्ता बनकर बहुत बड़ी गलती किया मैंने
इस शहर का हर आशिक तेरे खिलाफ सुबूत लिए बैठा है

क़ागज पर तो अदालत चलती है
हमने तो तेरी निगाहों के फैसले मंजूर किये

दोस्त, तुम लड़कियों की बातों में कभी मत आना
अब तो लव के केस का कोई Advocate नहीं होता

यदि आप अन्याय के खिलाफ़ खड़े नहीं हो सकते हैं
तो न्याय की उम्मीद न करें

है कोई वकील जो करेगा मेरी वकालत, इंसाफ-ए-इश्क़ के दरबार में
इश्क खा गया है जगह-जगह से मुझे

वकालत हम क्या करते, जब फैसला कातिल को ही सुनना था
हमारे दिल का कत्ल भी किया, और सजा भी हमे मिली

तेरी हिम्मत नहीं, मुझसे पंघा लेने की मुझे
लगता की तुम्हें पता नहीं, Advocate हूँ, में

किसी भी जगह होने वाला अन्याय
सर्वत्र न्याय के लिए एक खतरा है

घर में कोई वकील हो, तो कोई छू भी नहीं पायेगा
अगर कोई वकील आपके खिलाफ है, तो साथ कोई भी नजर नही आयेगा

कोई अच्छा वकील हो, तो बता दो
इश्क़ का हारा हुआ केस जिता दो

उठानी हैं तो ”आवाज़” उठाईये तलवार नहीं
अरे आप वकील हैं साहब बदमाश नहीं

एक सच्चे ”वकील” का कार्य हैं
दोनों पक्षों के मध्य एकता स्थापित करना, जिन्हें पृथक कर दिया गया हैं।

बेशक तुम मुझ पर ज़बरदस्ती प्रेमी बनने का मुकदमा दर्ज कर दो
पर हमारा वकील तेरा दिल का ही होगा

मैंने हमेशा पाया है कि दया सख्त न्याय की तुलना में
अधिक समृद्ध फल देती है

सही सही है, भले ही हर कोई इसके खिलाफ हो
और गलत गलत है, भले ही हर कोई इसके पक्ष में हो

Lawyer Status in Hindi

Advocate Status in Hindi

सबूत ”हजार” थे तुझे मुजरिम करार करने के
पर ये दिल तो तेरा वफादार वकील निकला

किसी निर्दोष को सजा होने से अच्छा है
कि न्याय में थोड़ी देरी हो

तुम लोग मुझे से गुनाह मत कराओ
अच्छा नही लगता जब हाथों में हथकड़ी हो

जिंदगी नही बदलती किसी की झूठी दलील से
जिसकी हिफ़ाजत खुदा करे, उसे डर क्या वकील से

एक सच्चे वकील का कार्य हैं दोनों पक्षों के मध्य एकता स्थापित करना
जिन्हें पृथक कर दिया गया हैं

काले और सफेद कोट से दूर रहना
गाँव में बड़े-बुजुर्गों का यही है कहना.

इश्क़ की वकालत करने के बाद ये समझ में आया
इन पर मुकदमा करने से अच्छा है इन्हें भूल जाएँ

क़ानून ही देश का दिल होता है
और अक्सर कभी-कभी शरीफ लोग ही कातिल हुआ करते है

ज़िन्दगी मेरी नहीं चलती तेरे दलील से
तुझे जो करना हैं करवा ले अपने वकील से

अदालत-ए-इश्क़ में ख़ुद को lawyer कर दिया
ख़ुद ही को ”मुज़रिम,गवाह और साबित ”liar” कर दिया

Vakalat Shayari in Hindi

Advocate Shayari in Hindi

जन्म हुआ Advocate के परिवार में हुआ फिर
लोगों ने कहा लो आज फिर एक ओर Advocate आ गया

कबिरा इस संसार में सबसे सुखी वकील
जीत गये तो फ़ीस मिले हार गये तो अपील

नज़र-ए-हिक़ारत से “वक़ीलों” को न देखो
तुम वही होंगे, तुम्हारे साथ जब दुनिया नहीं होगी

हर अन्याय को पता है कि
एक दिन उसे न्याय परास्त करेगा

जिन्हें क़ानून की कद्र नहीं, वही हमें क़ानून का कद्र करना सिखाते हैं
हर नेता चुनाव के बाद, अपना अजीब रंग दिखाते हैं

पढ रहा हूँ मै इश्क की किताब
अगर बन गया “वकील” ? तो बेवफा-ओ की खैर नही

एक बेस्ट Advocate बनने के लिए सारी ख़ुशियों को छोड़कर
कानून की किताबों से Friendship करनी पड़ती है

एक वकील एक ऐसा भद्र पुरुष होता है जो
आपकी जागीर को दुश्मन से मुक्त कराता है, और ”अपने” पास रख लेता हैं

मूड बदलना, जैसे बच्चों के खेल खेला नहीं करते है
वकील है ज़नाब, परिस्थितियों के साथ “फ़ितरत” बदल लिया करते है

कोर्ट में वकालत हम क्या ? करते है जब फैसला कातिल को ही सुनना था
हमारे दिल का कत्ल भी किया और सजा भी हमे मिली

Vakil Shayari in Hindi

Vakil Shayari in Hini

मूड बदलना, जैसे बच्चों के खेल खेला नहीं करते है
वकील है ज़नाब, परिस्थितियों के साथ “फ़ितरत” बदल लिया करते है

जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हांसिल कर लेते
क़ानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके किसी काम की नहीं

हे ”भगवान” हमे दूर रखो अधिवक्ता से इन तीन बलाओं से
अधिवक्ता से, हकीमों से और हसीनों की निगाहें से

अपील भी तुम, दलील भी तुम, गवाह भी तुम, वकील भी तुम
जिसे भी चाहो हराम कह दो, जिसे भी चाहो हलाल कर दो।

आपके दिल में मुझे उम्र कैद मिले
थक जाए सारे अधिवक्ता भी मुझे जमानत ना दिला पायें

सुनो सनम किसी मोहब्बत वाले वकील से ताल्लुक है क्या दोस्तों
मुझे अपनी सनम को, अपने नाम करवाना है

न्याय वह है जो कि दूध का दूध, पानी का पानी कर दे
यह नहीं कि खुद ही कागजों के धोखे में आ जाए, खुद ही पाखंडियों के जाल में फँस जाए

जो क़ानून की धज्जियाँ उड़ाता है
एक दिन वो जेल में ही फड़फड़ाता नजर आता है

प्यार व्यार की उम्मीद हमसे मत रखना ज़नाब, क्योंकि प्यार हम बिना “सौदेबाज़ी” के करते है
और “नशा-ऐ-वक़ालत” हमें चढ़ता जा रहा है

जज भी तुम हो, अपील भी तुम हो, दलील भी तुम हो, अधिवक्ता भी तुम हो
मोहब्बत का जुर्म हमने किया है अब फैसला तेरे हाथों में जो चाहों वो कर दो

एक सच्चा वकील वह है जो ”सत्य” और सेवा को प्रथम स्थान देता हैं
तथा व्यवसायिक पारिश्रमिक को गौण स्थान प्रदान करता हैं.

एक अच्छा वकील बनने के लिए सारी ख़ुशियों को छोड़कर
कानून की किताबों से Friendship करनी पड़ती है

गज़ब की ठनी है दिल्ली में, ख़ाकी और काली कोट के बीच में
समझ नहीं आ रहा फर्क, एक संरक्षक और एक गलीच में

तू थानेदार, तू कानून, तू ही अदालत है, क्या बताऊं गुनेहगार दिल का कैसा हालत है
बस भागता फिरता हूं मैं तेरे सवालों से, क्या करू , तेरी चाहत में भी, तेरी वकालत है

हम से ”उलझने” की कोशिश कभी मत करना, ज़नाब, हम वकील भी है और शायर भी
ज़ख्म दिए बिना ही जान ले लिया करते है

हम ”वकीलों” की शख्सियत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे गालिब
जब हम शमशान से ”गुजरते” हैं तो मुर्दे भी उठकर पूछ लेते हैं
वकील साहब, नमस्ते, हमारा केस निपट गया है या अभी चल रहा हैं

उम्मीद है आप सभी को ये पोस्ट Lawyer Quotes in Hindi पसंद आया होगा | आपसे निवेदन है की पोस्ट को अपने दोस्तों में जरुर शेयर करें | 

Read Also

Lawyer Quotes in Hindi

Leave a Comment

Copy link
Powered by Social Snap