85+Saas Bahu Quotes in Hindi

Saas Bahu Quotes in Hindi. सास बहु का रिश्ता एक अनोखा रिश्ता होता है | इस रिश्ते में कहीं तकरार होती है तो कहीं प्यार होता है | कहीं सास खडूस होती है तो कहीं सास माँ जैसा प्यार देती है | ऐसा ही कुछ बहु के लिए भी कहा जा सकता है | सास को कभी बहु बेटी जैसी भी मिल जाती है तो कभी परिवार में कलेश करने वाली बहु भी मिल जाती है | कुछ ऐसा होता है सास बहु का रिश्ता और इसी के ऊपर हमारा ये पोस्ट है जिसमे आपको सास बहु के ऊपर कई कोट्स और शायरियां पढने को मिलेंगी | 

Saas Bahu Quotes in Hindi

Saas Bahu Quotes in Hindi

सबका खूब ख्याल रखती है, सबको खूब प्यार देती है
वो कोई परी नहीं, बल्कि बहु है मेरी, जो हर दुख-दर्द दूर कर देती है

जब भी याद आएगा मायके का प्यार-दुलार
सास के आंचल में मिलेगा मायके का दुलार

जो मां न होते हुए भी बन जाती है यशोदा मां
वह यशोदा मां ही होती है हमारी सासू मां

भले ही तुझे कोख से जन्म ना दिया, मगर बहू के रूप में बेटी को पा लिया
तुझ जैसी बहू पाकर मुझे लगाता है, पिछले जन्म में मैंने कुछ अच्छा किया

दिल से उसे अपना कर देखो, गले एक बार लगा कर देखो
भूल जाएगी मायका अपना, बहू को बेटी बुला कर देखो

हमारी सेवा में हमेशा अपना सारा दर्द भूलकर लग जाना
तेरी जैसी प्यारी बहू को हम पाकर, नहीं चाहते हैं कोई भी धन संपत्ति पाना

सास से ही मिलती है गृहस्थी करने की सीख
बहू के लिए वही होती है जिंदगी भर की सीख

फूल को फूल कहने में क्या बुराई है, उसे दिल में जगह देने में क्या बुराई है
जो सास को मां ससुर को पापा कहे, उस बहु को बेटी कहने में क्या बुराई है

सास को माँ से बढ़कर तुम चाहते रहना
अपनी सादगी से उसका दिल जीत लेना

मेरी सासू माँ है नारियल जैसी, सख्त है बाहर भीतर मक्खन जैसी
मेरी सासू माँ है बहुत प्यारी, उनकी होती है हर बात निराली

Saas Bahu Quotes in Hindi

अपने दिल में उसको बसा कर रखो, अपने मायके तक को भूला देगी
यदि अपनी बहू को बेटी बना कर रखो

चूल्हा-चौका और घर का सारा काम, सीखने की कोशिश में मेरी बहू लगी है
मुझे तो अब वो मेरी बेटी जैसी लगने लगी है

अपनी बहु में तुम बेटी देखना
फिर वो ससुर में बाप और सास में माँ देखेगी देखना

हर बात पर ताने वो हर बार सह जाती है
कष्ट अनेको सहकर वो ससुराल में रह जाती है

जैसे मां की डांट फटकार में प्यार ख़ोज लेते हो वैसे ही सास के डांट फटकार में
प्यार खोजने की कोशिश करोगे तो, जरूर उस माँ की डांट में भी कहीं ना कहीं प्यार छुपा मिलेगा

ससुराल में बहू का वह पहला कदम
सास का दिल खुशी से भर जाता एकदम

ससुराल को अगर मान लें सुरों का गीत, बहू को बैठाना पड़ता है ताल से ताल
और सास करती है मदद बनाने में हर गीत

रखती है ख़्याल बेटे से बढ़कर उसे बहू कैसे कहूँ, मुस्कान में दिखे बेटी की झलक उसे बहू कैसे कहूँ
कभी ज़ोर की साँस ले लूँ तो वो उठ खड़ी होती है, जो थकती नहीं है माँ माँ कहते उसे बहू कैसे कहूँ

एक बेटी को माँ बाप से ज्यादा बढ़कर कुछ नहीं होता
इसलिए यदि अपनी बहू से प्यार चाहते हैं, तो उसके माँ बाप को इज्ज़त दें

बाबुल वाले कहते थे बेटी तू ससुराल में राज करेगी
मुझे क्या मालूम था, मेरे मायके वाले भी झूठ बोलेंगे

Saas Bahu Ki Shayari

Saas Bahu Ki Shayari

बहू, पत्नी और मां वो बन जाती है, माता रानी की तरह मेरी बहू भी
अपने अनेक रूप दिखाती है

भूल कभी हो जाए, तो प्यार से बड़ा समझाती है
मेरी बहू कभी डॉक्टर, तो कभी काउंसलर बन जाती है

माँ जैसी सास को पाकर मैं धन्य हो गई, थी तलाश मुझे ईश्वर की वह शून्य हो गई
क्या और तारीफ करूँ अपनी सासू माँ की, उस देवी स्वरूप की भक्त में अनन्य हो गई

सासू मां बहू के लिए होती है घने पेड़ की छाया
घर के हर कोने में दिखती है इनके प्यार की छाया

मायके में मां और ससुराल में सासू मां, बहू के लिए दोनों ही होती है मां
इसीलिए प्यारी होती है बहू के लिए सासू मां

बहू का सास के प्रति सम्मान और सास का बहू के प्रति प्यार
एक अच्छे घर के लिए जरूरी है

सास बहू में जब हो जाए तकरार, करना फिर बहू तू ही इसरार
सास तो बड़ी होती है, उसके मान से ही चलेगा तेरा संसार

मेरी उदासी को देख मेरे दर्द को जान जाती है
मेरी सास मेरी माँ जैसे मुझे पहचान जाती है

सास बहू का रिश्ता जैसे चाय में हो चीनी
लगे रौनकें फीकी, अगर न हो बातुनी

सास, सास ही रहती है, माँ बन नहीं पाती
यह एहसास होता है, जब वो बेटी और बहू के बीच फर्क है दिखाती

Saas Bahu Ki Shayari

एक सास के रूप में मुझे दूसरी मां मिली है
और यह मेरे इस जीवन की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है

सचमुच वह सास बड़ी खुशनसीब होगी, आप जैसी बहू जिसको भी नसीब होगी
आप हो दुनिया का सबसे कीमती गहना, जिस सास के पास नहीं वह गरीब होगी

बहू से झगड़ा नहीं करती क्योंकि
मेरी भी एक बेटी है और वो भीकिसीके घर की बहू है

मेरी प्यारी बहू मुझे इसलिए भाती है
सबको प्यार करने के साथ, अपने सपनो को भी पूरा करना चाहती है

सास बहू में भर जाए इतना ज्यादा प्यार
की लोग देख कर सोचें यह तो माँ-बेटी हैं यार

बताओ, हर सास का फेवरेट फूड क्यों होता है सैंडविच
क्योंकि, बहू को काम में पीसकर बनाती है, वह सैंडविच

मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि
आप मेरे पति की मां हैं और मेरी बेस्ट फ्रेंड है

सास से कभी झगड़ा मत करो, वही आपको अपने घर लेकर आती है
उस सास की मर्ज़ी से ही, आपकी जोड़ी आपके पति से बन पाती है

बहु अपने आप को कभी अकेला मत समझना, हमारा रिश्ता जन्मों का नया नवेला मत समझना
घर की खुशियों की ज़िम्मेदारी अब आपकी है, ज़िम्मेदारियों को बेटी कभी झमेला मत समझना

सास-बहू की जोड़ी नहीं बन सकती
जैसे आग और पानी की नहीं बनती

Funny Saas Bahu Shayari

Funny Saas Bahu Shayari

सास बहू के झगड़े तब खत्म हो पाएंगे
जब दोनों एक दूसरे को समझ जाएंगे

बहू के लिए सास के बिना संसार होता है अधूरा
जैसे आलू के बिना समोसा नहीं होता है पूरा

अगर बहू बन जाएंगी मैंगो जैम
नहीं करेंगी सास लाइफ का रोड जैम

शाम को तलकर पकौड़ा गरमा गरम
सास को इसी तरह रखो खुश हर दम

जब बहू सास मिलकर करती हैं काम
घर हो जाता है जैसे कोई पवित्र धाम

अगर बहू नहीं करेगी घर पर लाइव प्रोग्राम
सास कभी नहीं करेगी उसकी लाइफ को स्पैम

बहू तब तक नहीं हो पाती है बेटी
जब तक सास की हां में हां नहीं मिला लेती

ओ मेरी प्यारी सासू मां, न होना कभी मुझसे दूर
तुम ही तो हो मेरी इकलौती दिल का सुरूर

सासू मां का गुस्सा होता है ऐसा
चिल्ली पनीर में चिल्ली के जैसा

सास वही होती है अच्छी
बोले तो लगती है मिर्ची

हर घर की होती है एक कहानी
सास बहू एक दूसरे पर होते हैं भारी

Saas Bahu Status in Hindi

Saas Bahu Status in Hindi

बहू के लिए दूसरी मां होती है सास, ससुराल में उसकी आस होती है सास
जब लगती है पूरी दुनिया नई तब, सबसे खास लगती है सास

मेरी कमियों को वो प्यार से बता देती है, मेरी सास मुझे समझा देती है
कभी लड़ती नहीं किसी बात पर, वो मुझे अच्छे संस्कार सीखा देती है

सास भी कभी बहू थी यह भुलना मत, बहू को हर वक्त तराज़ू में तोल ना मत
हो गिले-शिकवा तो मिल के सुलझाना, घर के रिश्तों को ग़ैरों से खोलना मत

मेरी सास के साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है
हम दोनों ही सिंह राशि के हैं, और हम दोनों एक दूसरे को समझते हैं

पूरे घर में छन-छन करके चहकती रहती है
इस घर की खुशियां, हमारी प्यारी बहू के कारण ही खिलखिलाती है

ससुराल में भी इक माँ होती है, गवाह उसकी वो अखियाँ होती है
दिल का टुकड़ा बिछड़ जाता है, किसी की भी बेटी जब जवां होती है

रिश्तों को घर में बिखरने नहीं दूंगी, मैं अपनी सास को माँ कहूंगी
मेरा वादा है अपनी सासु माँ से, उनके हिसाब से ही मैं हमेशा रहूंगी

सास बहू के रिश्ते में कहीं दाग ना लगे, जले दीपक प्यार का कहीं आग ना लगे
प्यार की ख़ुशबू से महके इतना यह रिश्ता, कि इस रिश्ते से सुंदर फूलों का कोई बाग ना लगे

कुछ गलतियां करती है, मगर उसे मैं समझा देती हूँ
रूठ जाए मेरी बहु तो, मैं बेटी जैसे उसे मना लेती हूँ

सास बहू में झगड़ा हो जाए, तो घर में आ जाता है तूफान
इसलिए झगड़ा ना करें कभी, बन कर रहे एक दूसरे की जान

Saas Bahu Relationship Quotes in Hindi

Saas Bahu Relationship Quotes in Hindi

मेरी सास मुझे माँ के जैसा प्यार देती है
मैं खुशनसीब हूँ जो ऐसी सास मुझे मिली है

सास-बहू का रिश्ता कमाल है, एक रूठे, तो दूसरा मनाने को परेशान है
इस रिश्ते की होगी न कोई बराबरी, बहू और सास की जोड़ी मजेदार है

ससुराल में सबसे पहले बहू को अपनाती है सासू माँ
ससुराल को उसका घर बनाने में साथ देती है सासू माँ, इसीलिए तो बहू का सच्चा दोस्त होती है सासू माँ

रखती है सबका ख्याल, करती है हमारी दिनभर सेवा
घर और बाहर के काम में रखती है तालमेल, बहू नहीं, वो बेटी है हमारी

सास बहू का रिश्ता हमारा माँ बेटी से कम नहीं है, प्यार ही प्यार मिलेगा इसमें कहीं ग़म नहीं है
कर सके जो इस रिश्ते की बराबरी, जहां के किसी रिश्ते में इतना दम नहीं है

सास बहू के प्यार में दरार आ रही है
एक बहू सास से रूठ कर मायके जा रही है

अपनी सास को हमेशा खुशी देते रहना, उसकी बातों को कभी दिल पर ना लेना
अपनी बातों से उसका दिल जीतना, और हमेशा सास को माँ जी ही कहना

सास को माँ कहना ही काफ़ी नहीं, सास को माँ मानना भी होता है
यही माँ का सिखाया संस्कार भी कहता है

अगर आपके पास एक अद्भुत सास है
जो अपनी बेटी और आपके बीच, आपका पक्ष लेती है, तो यह कमाल है

हर सफल आदमी के पीछे उसकी पत्नी
और छुपे हुए तौर पर उसकी सास होती है

Saas Bahu Sad Quotes in Hindi

Saas Bahu Sad Quotes in Hindi

मेरी सासु माँ के प्यार ने मुझे, कमी महसूस नहीं होने दी कभी मेरी माँ की
इतनी अच्छी सास मिली मुझे, कैसी सास मिलेगी यह सोच कर में परेशान थी

कुछ लम्हों में यूं ही, साल ऐसे बीत जाते हैं
जब हम अपनी लाडली बहू के संग वक्त बिताते हैं

घर के संस्कारों को आँच ना आने दूँगी, परिवार में किसी तीसरे की जाँच ना आने दूँगी
एक संस्कारी बहू सास से ये वादा करती है, रिश्तों के बीच में दीवार ना काँच आने दूँगी

हर सास बहू के रिश्ते में प्यार बना रहे
खुशियों से ऐसे ही संसार भरा रहे

लगता है मेरी बहू को ऊपर वाले ने दुनिया की सबसे हसीन मुस्कुराहट दी है
तुम्हारे मुस्कुराने से हम सब मुस्कुराते हैं

सास बहू में हो माँ बेटी वाला प्यार, ख़त्म इस रिश्ते से हो जाए हर तकरार
प्यार मोहब्बत और हो बस अपनापन, कितना सुंदर फिर हो जाए ये संसार

ससुराल में मुस्कुराना पड़ता है, दुखों को छुपाना पड़ता है
सास चाहे लाख ताने मारे, फिर भी सहन कर जाना पड़ता है

इस घर की खुशी मेरी बहु में बस्ती है, इस घर में जान आ जाती है
जब मेरी बहु हंसती-खिलखिलाती है

ससुराल में भी इक माँ होती है, गवाह उसकी वो अखियाँ होती है
दिल का टुकड़ा बिछड़ जाता है, किसी की भी बेटी जब जवां होती है

अपनी बहू को जो तुम बेटी की तरह रखोगे
तो वो भी आपको माँ से बढ़कर मानेगी

Saas Ke Liye Shayari

Saas Ke Liye Shayari

फीवर होने पर आपने मां-सा प्यार जताया, सफलता पर माथे को चूम हिम्मत बढ़ाया
प्यारी सासू मां को मदर्स डे के अवसर पर, विश करके मैंने अपना सारा प्यार जताया

शादी के बाद बहू के लिए सासू मां ही होती है मां
मायके में जो शिक्षा का बीज है बोती बहू की मां, उसी शिक्षा को प्यार से पेड़ बनाती है सासू मां

पहले मैं मां के होने से सौभाग्यशाली थी और
अब दुबारा सासू मां के मिलने से सौभाग्यशाली हुई हूं

सासु माँ मेरी बहुत करती है फिक्र
मेरा नाम तब तब लेती है, जब होता है बेटियों का जिक्र

मेरी माँ को सास नहीं तुम माँ कहकर बुलाना
तुम मेरी माँ की बहू नहीं बेटी बनकर आना

खुशियों की चादर में प्यार की तुरपाई करूँगी, बातों को अपनी मखमली चारपाई करूँगी
बेटी समझ कर दिल में जगह देना सासू माँ, आपकी बेटी की यादों की मैं भरपाई करूँगी

बहु अपने आप को कभी अकेला मत समझना, हमारा रिश्ता जन्मों का नया नवेला मत समझना
घर की खुशियों की ज़िम्मेदारी अब आपकी है, ज़िम्मेदारियों को बेटी कभी झमेला मत समझना

सुनो हमारी बात तुम्हें एक सच्च सुनाएं, सास बहू के रिश्ते में कभी दरार ना आये
यदि हर सास अपनी बहू को बेटी की तरह, और बहू अपनी सास को माँ की तरह चाहे

सास बहू का रिश्ता जैसे तड़के का हो ज़ाएका, अच्छी सास मिल जाए तो बहु भूल जाए मायका
सास बहू का रिश्ता जैसे रंग बिरंगी खिचड़ी, सबकी खिल्ली उड़ा देती सास बहू की तिकड़ी

भले ही तुझे कोख से जन्म ना दिया, मगर बहू के रूप में बेटी को पा लिया
तुझ जैसी बहू पाकर मुझे लगाता है, पिछले जन्म में मैंने कुछ अच्छा किया

उम्मीद है आप सभी को सास बहु के ऊपर ये पोस्ट Saas Bahu Quotes in Hindi पसंद आया होगा | पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले |

Read Also

Saas Bahu Quotes in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap