25+ Second Love Quotes in Hindi

Second Love Quotes in Hindi. पहला प्यार भुलाये नहीं भूलता लेकिन इंसान की फितरत में है आगे बढ़ना | पहला प्यार अगर सफल ना हो तो दूसरा प्यार हर किसी को होता है और आजका हमारा ये पोस्ट भी इसी विषय पर है | इस पोस्ट में हम आपके लिए दुसरे प्यार के लिए कुछ कोट्स और शायरी लेकर आये है, उम्मीद है आप सभी को पसंद आयेगी |

Second Love Quotes in Hindi

Second Love Quotes in Hindi

मैंने बहुत मुश्किल से मगर, अपने पहले प्यार को भुला दिया
जब वो किसी दूसरे के साथ खुश है, तो हमने भी दूसरा प्यार बना लिया

दूसरी दफा प्यार करना उतना ही कठिन होता है
जितना की किसी बालक को घडी में लगातार चलती
टिक टिक करती सेकंड की सुई का महत्व समझाना

पहला प्यार ज़िंदगी भर याद रहता है, तो दूसरा ज़िंदगी भर साथ रहता है
ना कम समझो दूसरे प्यार को, यह हर मुश्किल में साथ देता है

जो ना मिला अब तक जिंदगी गवांकर
वो सब मैंने पा लिया दूसरा प्यार पाकर

पहला प्यार गलती है
और दूसरा प्यार उस गलती की सुधार है

प्यार पहला हो या दूसरा हो, फर्क नहीं पड़ता
प्यार बस सच्चा होना चाहिए

कहते हैं ज़िंदगी में प्यार होता है सिर्फ एक ही बार
मगर उसके जाने के बाद, हमें मिल गया दूसरा प्यार

चलो करते है फिर से वो ही गलतियाँ, क्या पता नतीजे कुछ और हो
चलो फिर शुरू से शुरू करते है, क्या पता हम कही और पहुंचकर ख़त्म हो

अगर जिंदगी में कभी दूसरा प्यार हो जाये, तो हमेशा ये सोचकर दूसरा प्यार चुनना
की अगर पहला प्यार सच्चा होता, तो दूसरा कभी होता ही नहीं

उसके छोड़ जाने पर दिल को समझा लेना
तुम भी किसी दूसरे शख्स से दिल लगा लेना

पहला प्यार तो आखिर पहला ही होता है
दूसरा तो केवल दिल और दिमाग के बीच एक समझौता होता है

जिंदगी में किसी का पहला प्यार बनना बड़ी बात नहीं
बड़ी बात तो किसी का आखिरी प्यार बनने से होती है

इश्क पहले भी हुआ था, पर अब ये एहसास हुआ
तुझसे जो हुआ है, वो कुछ ख़ास हुआ

हमारा दिल तो हर एक के, प्यार में हो जाता है आवारा
क्या पहला और क्या दूसरा प्यार हमारा

मोहब्बत का शौक यहां किसे था
तुम पास आते गए और मोहब्बत होती गई

Dusra Pyar Shayari

Dusra Pyar Shayari

अगर पहला प्यार सच्चा था, तो दूसरा हुआ क्यों
और अगर दूर प्यार सच्चा है, तो पहला याद क्यों है?

एक के खो जाने पर, उसकी यादों में रोते मत रहना
ज़माना बदल गया है, तुम भी दूसरा प्यार कर लेना

जीवन हमें दूसरा मौका हमेश देता है
जिसे कल कहते है

मेरी जिंदगी तेरे साथ शुरू तो नहीं हुई
पर ख्वाहिश है खत्म तेरे साथ ही हो

जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर
वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर

तुम्हें देखकर लगा ऐसे मैं पिछला जीवन भूल चुका
तुम्हीं वर्तमान तुम्हीं भविष्य मैं मंदिर-मस्जिद भूल चुका

आखिर कब तक करते, चले जाने वाले शख्स का इंतज़ार
इसलिए उसे भुला कर आगे बढ़े, और कर बैठे दूसरा प्यार

वो छोड़ कर ना जाती तो, किसी दूसरे पर ना मरता
उसे ही चाहता ज़िंदगी में, दूसरा प्यार ना मैं करता

हमारा पहला प्यार निकला दगाबाज़, छोड़ कर चला गया किसी और के साथ
इसलिए हमने भी ज़िंदगी को आगे बढ़ा लिया, एक नए शख्स को हमने दिल में बसा लिया

देकर धोखा वो बेवफा हो गयी, किसी और के प्यार में जाकर वो खो गई
लौट कर ना आई जब एक अरसे तक, तो हमें भी किसी और से मोहब्बत हो गई

तेरे संग साथ रहने के सपने बुनने लगी, तेरे वापस आने के दिन गिनने लगी
तेरे इन्तेजार में मैंने सुबह श्याम घड़ियाँ देखकर गुजरे है
और सबको हक़ से कहा वो हमारे है

उम्मीद है आप सभी को Second Love Quotes in Hindi में दिए गए कोट्स और शायरी पसंद आई होगी | पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें |

Read Also

Second Love Quotes in Hindi

Leave a Comment

1 Shares
Copy link
Powered by Social Snap